मोतिहारी. पूर्वी चम्पारण जिले में अपराधी बेखौफ हो गये हैं और लगातर किसी न किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. दिनदहाड़े हत्या की घटनाओं को साथ ही रंगदारी मांगने के मामले भी सामने आ रहे हैं. स्थिति यह है कि मोतिहारी सेन्ट्रल जेल अपराध के संचालन का अड्डा बन गया है, जहां से अपराधी व्यवसायियों से रंगदारी की मांग कर रहे हैं. ताजा मामला रक्सौल अनुमंडल क्षेत्र से जुडा है. रक्सौल के कपड़ा व्यवसायी ने आदापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है और अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगायी है.
व्यवसायी टून्नू प्रसाद ने बताया कि वे अपने पिता पारसनाथ प्रसाद के अंतिम संस्कार के लिए पैतृक गांव आदापुर के भेडियाही गए थे. पिता का क्रिया कर्म करने के बाद शाम में घर लौटे थे कि मोबाइल की घंटी बजी. फोन करने वाला मोतिहारी सेन्ट्रल जेल से बोल रहा था, जिसने अपना परिचय कृष्णा कुमार बताते हुए 25 लाख रुपये बतौर रंगदारी की मांगी. जिसे मोतिहारी कोर्ट परिसर में पहुंचाने की बात कही. इसके साथ ही कहा कि पुलिस को कुछ भी नहीं बताना नहीं तो तुम्हारे पिता की चिता अभी ठंडी नहीं हुई और तुम्हारी चिता जल जाएगी.
जेल से दो बार मोबाइल पर फोन आने की बात बताते हुए व्यवसायी टून्नू प्रसाद ने पुलिस पर भरोसा जताते हुए कहा कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी गई है. जिस नंबर से फोन करके रंगदारी मांगी गई थी; उस नंबर का कॉल डिटेल्स निकाल कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. मालूम हो कि कपडा व्यवसायी टून्नू प्रसाद मूलतः आदापुर थाना के भेडियाही गांव के निवासी हैं. रक्सौल के मयूर गली में उनकी कपड़े की दुकान है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Crime In Bihar, East champaran, Motihari news