मोतिहारी. बिहार के मोतिहारी में पुलिस गश्ती (Police Patrolling) की एक बार फिर पोल खुली है. एक महीने के दौरान जिला के दो एटीएम (ATM Theft) में हुई चोरी का पुलिस उद्भेदन भी नही कर पायी थी कि चोरों ने पुलिस को धता बताते हुए शनिवार की रात फिर एक एटीएम मशीन को काट लिया और रूपये ले गए. घटना कोटवा के ओवरब्रिज के पास की बतायी जा रही है जहां कोटवा ओवरब्रिज के पास एसबीआई एटीएम (SBI ATM) मशीन को गैस कटर से काटकर चोर आसानी से रुपया ले उड़े. चोरी की सूचना पर पहुंची कोटवा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
बैंक अधिकारियों के आने का इंतजार हो रहा है ताकि कैश कितना था इसकी जानकारी मिल सके. शनिवार को हुई चोरी की घटना से पहले 22 नवम्बर को जिला के पहाडपुर, तुरकौलिया और कोटवा में चोरों ने घटना को अंजाम दिया था. पहाड़पुर में बैंक और पुलिस की सक्रियता से एटीएम तो बच गया था लेकिन चोरों ने कोटवा में एटीएम मशीन को ही उखाड़ लिया था और साथ ले गए थे. तुरकौलिया में एटीएम काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. कोटवा और तुरकौलिया एटीएम से करीब 40 लाख रुपये कैश चोरी का मामला प्रकाश में आया था.
घटना के एक माह बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली रह गए हैं. हलाकि एटीएम चोरी की घटना उद्भेदन नहीं होने पर एसपी ने कोटवा के थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर की करवाई की थी, वहीं गश्ती टीम पर भी कार्रवाई की गई थी. उसके बाद भी पुलिस कितना सक्रिय है इसका अनुमान लग सकता है.
मोतिहारी में पुलिस पर भारी है चोरों का आतंक
एटीएम चोरी की घटना देख लोग यह कहते नहीं थक रहे कि चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए दूसरी घटना को अंजाम दे दिया है. पूर्व की घटना के एक माह बीतने के बाद भी पुलिस को कैश और चोर कौन है जो एटीएम उखाड़ कर ले गए इसका पता नहीं लगा है साथ ही एटीएम मशीन भी बरामद नहीं हो पाया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News, Crime In Bihar, Motihari news, Sbi