राष्ट्रीय लोक समता पार्टी सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा के राजद के साथ बढ़ रही नजदीकियों के बीच बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार का एक बड़ा बयान आया है. प्रमोद कुमार ने रालोसपा के राजद के साथ जाने की हो रही चर्चाओं पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एनडीए समुंद्र है और समुंद्र से एक लोटा पानी निकल जाने से भाजपा के सेहत पर कोई असर पड़ने वाला नहीं है.
दरअसल वो मोतिहारी में एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे. प्रमोद कुमार ने पहले इस मुद्दे पर कहा कि उपेंद्र कुशवाहा एनडीए के हिस्सा थे और रहेंगे, लेकिन जब लालू यादव के साथ उपेंद्र कुशवाहा की बढ़ रही नजदीकियों पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि एनडीए समुंद्र है और उसमें से एक लोटा पानी निकल जाने से उसके सेहत पर कोई असर पड़ने वाला नहीं है.
मालूम हो कि हाल के दिनों में रालोसपा की राजद से लगातार नजदीकियां बढ़ी है. पार्टी के मानव श्रृंखला कार्यक्रम में भी उपेंद्र कुशवाहा को राजद का साथ मिला था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : February 03, 2018, 17:03 IST