रिपोर्ट-सिद्धांत राज
मुंगेर. जिले के तारापुर में रामनवमी शोभायात्रा एक दिन पहले ही निकाली गई. जिसमे 11 घोड़े, दो राम रथ और कई सजे हुए गाड़ियों को शोभायात्रा में शामिल किया गया.इस यात्रा में लोगों के लिए लगभग 20 फुट ऊंचा हनुमान जी का गदा आकर्षण का केंद्र बना रहा. इस शोभा यात्रा की सबसे खूबसूरती बात यह दिखी की इसमें हिन्दू धर्म के लोगों के साथ-साथ मुस्लिम धर्म के लोग भी इस जुलूस में शामिल दिखे.
जिले में 2 दिनों तक निकलता है राम शोभायात्रा
बजरंगदल के जिला सह-संयोजक गौतम कुमार ने बताया कि यह शोभायात्रा यात्रा पुछले 2 वर्ष से रामनवमी के एक दिन पूर्व इसलिए निकली जाती है, क्योंकि ज़िले में और कई जगह रामनवमी के दिन ही शोभायात्रा का आयोजन होता है.
उसे नेतृत्व करने के लिए अलग-अलग 2 दिन तक शोभायात्रा निकाली जाती है.वहीं उन्होंने आगे कहा रामोत्सव सेवा समिति द्वारा इस शोभायात्रा का आयोजन किया गया.जिसमें विहिप, बजरंग दल, अभाविप सहित कई हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता और स्थानीय लोग हज़ारों की संख्या में शामिल हुए.
जगह-जगह पर की शर्बत और जल की व्यवस्था
समाजसेवी रोहित चौधरी ने कहा कि रामनवमी के एक दिन पूर्व तारापुर ने शोभायात्रा निकाली गई.यह काफी भव्य और बड़ा है.ऐसे आयोजन से लोगों में नए ऊर्जा का संचार होता है, आज पूरा क्षेत्र भगवा मय हो चुका है.
वहीं शोभा यात्रा का आयोजन तारापुर के बिहमा से आरंभ होकर तारापुर मुख्य बाजार, उर्दू चौक, रणगांव होते हुए वापस पुरानी बाजार होकर पुनः बिहमा में सम्पन्न हुआ. वहीं रास्ते भर सामाजिक लोगों द्वारा जगह-जगह पर शर्बत और पानी की निःशुल्क व्यवस्था की गई थी. शोभा यात्रा के समापन के बाद रामोत्सव सेवा समिति द्वारा भंडारा का भी आयोजन किया गया.
.
Tags: Bihar News, Munger news
घर के बुजुर्गों के लिए हायर करना चाहते हैं नर्स, 5 टिप्स करें फॉलो, आसानी से सेलेक्ट कर सकेंगे बेस्ट केयर टेकर
Ameesha Patel B'day: जब अमीषा पटेल ने ली ऐश्वर्या की जगह, आमिर खान ने दिलाया था रोल, मिस्टर परफेक्शनिस्ट कैसे हुए इंप्रेस?
Sonam Kapoor B’day: नहीं बनना चाहती थीं एक्ट्रेस, फ्लॉप फिल्म से किया डेब्यू, फिर इन 5 मूवीज से जीता दिल