होम /न्यूज /बिहार /Bihar Board Result 2023 : कपड़े की दुकान चलाने वाले के बेटे ने किया जिला टॉप, जानें रोशन की सफलता की कहानी

Bihar Board Result 2023 : कपड़े की दुकान चलाने वाले के बेटे ने किया जिला टॉप, जानें रोशन की सफलता की कहानी

X
मुंगेर

मुंगेर के तारापुर का रहने वाला रोशन केसरी मैट्रिक परीक्षा में बना जिला टॉपर 

रोशन ने बताया कि वो आगे साइंस से इंटरमीडिएट करने के बाद यूपीएससी की तैयारी कर आईएएस बनना चाहता है. जिला टॉपर रोशन केसरी ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- सिद्धांत राज

मुंगेर: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने शुक्रवार को मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिसके बाद छात्र-छात्रा ने वेबसाइट पर अपने- अपने प्राप्तांक को देखना शुरू कर दिया. मुंगेर जिले के तारापुर पुराना बाजार मोहल्ला के रहने वाले रोशन कुमार केसरी ने जिले भर में उच्चतम अंक प्राप्त कर अपने माता-पिता का नाम रौशन किया है. रोशन केसरी ने 474 अंक प्राप्त किया है जो 94.8 प्रतिशत होता है.

रोशन से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि वह अपने नानी घर पटना में हैं. रोशन ने इस सफलता के पीछे अपनी कड़ी मेहनत के साथ-साथ माता-पिता, भाई-बहन और गुरु का योगदान बताया है. रोशन ने आगे बताया कि वो आगे साइंस से इंटरमीडिएट करने के बाद यूपीएससी की तैयारी कर आईएएस बनना चाहता है. जिला टॉपर रोशन केसरी के पिता तारापुर हाट में छोटे से कपड़े की दुकान चलाते हैं. रोशन की माता प्रीति देवी गृहणी है. रोशन केसरी दो भाई और एक बहन है. रोशन की मैट्रिक तक की पढ़ाई तारापुर नगर क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गाजीपुर से हुई है.

पुत्र के परीक्षा फल से पिता गौरवान्वित

पिता संजीव कुमार केसरी ने बताया कि बेटा रोशन बचपन से ही पढ़ने में होनहार है. देर रात जब भी उसके रूम में जाता तो देखता कि वह पढ़ाई ही कर रहा है. बहुत मेहनत और लगन से अपनी पढ़ाई को करता था. इसलिए आज यह परिणाम मिला है. आगे उन्होंने बताया कि बेटा आईएएस बनना चाहता है और उसके अंदर यह दृढ़ इच्छा होगी तो वह जरूर पूरा होगा.

एक पिता के लिए इससे बड़े गर्व की बात क्या हो सकता है. बड़े भाई रोहित केसरी ने बताया कि छोटा भाई रोशन मैट्रिक एग्जाम के लिए काफी मेहनत कर रहा था और रात को पढ़ाई करते सो भी जाता था. आगे उन्होंने बताया कि छात्र जीवन संघर्ष का जीवन है जो भी स्टूडेंट दिल लगाकर मेहनत करेगा, वह टॉपर बनेगा ही बनेगा.

रोशन की से सफलता से छात्रों को लेनी चाहिए प्रेरणा

उत्क्रमित मध्य विद्यालय गाजीपुर के प्रधानाचार्य राजशेखर कुमार ने बताया कि प्रारंभ से ही रोशन केशरी होनहार, मृदुलभाषी और अनुशासित रहा है. वर्ग में हमेशा शिक्षक के पूछे गए प्रश्न पर बिना भय के बेझिझक उत्तर देता था. रोशन केसरी के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं. वहीं रामस्वारथ कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो. पुष्पेंद्र कुमार सिंह ने भी रोशन केसरी के इस सफलता पर ढेर सारी बधाई दी है और जिले के सभी छात्रों को अपील किया कि रोशन की इस सफलता के पीछे की मेहनत करना और परीक्षा में बेहतर अंक कैसे लाएं, इसका मंत्र लेने को कहा है.

Tags: Bihar News, Munger news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें