पटना. मुंगेर जिले (Munger) के मुखिया की हत्या के बाद बिहार एसटीएफ की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी क्रम में एसटीएफ टीम के हाथों दो बड़ी कामयाबी लगी है. मुंगेर जिला के लड़ैयाटांड़ का कुख्यात नक्सली धनेश्वर कोड़ा (Naxal dhaneshwar koda) को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसी के साथ पटना जिले के वांछित अपराधी संजय सिंह को भी दबोच लिया गया है. पुलिस को धनेश्वर की लंबे समय से तलाश थी. बता दें कि नक्सली धनेश्वर कोड़ा ने अपने सहयोगियो के साथ मिलकर बीते 24 दिसंबर 2021 को अजीमगंज पंचायत जिला मुंगेर के नवनिर्वाचित मुखिया परमानंद टुड्डू की हत्या कर फरार हो गया था.
वहीं बात अगर वांछित गिरफ्तार नक्सली धनेश्वर कोड़ा का आपराधिक इतिहास की करें तो वह काफी लंबा रहा है. धनेश्वर कोड़ा पर बरियारपुर सहित कई थानों में एक दर्जन से ज्यादा मुकदमा दर्ज है. मुखिया हत्याकांड में 20 नामजद में से अब तक छह की गिरफ्तारी हुई है जिसमें वह फरार चल रहा था.
नक्सली धनेश्वर कोड़ा के खिलाफ दर्ज है कई मामले
गुप्त सूचना के बाद STF की दूसरी टीम ने पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र से पटना जिला के कुख्यात अपराधी संजय सिंह को धर दबोचा है. STF द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बुद्धा कॉलोनी थाना के कांड संख्या 42/10 में फरार था. वह पुलिस से छिप कर पटना के आलमगंज में रह रहा था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
फिलहाल पुलिस अपराधियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. ASP अभियान कुणाल कुमार ने बताया कि मुखिया हत्याकांड में जल्द ही और फरार आरोपितों की गिरफ्तारी होगी एसटीएफ के साथ विशेष कांबिंग आपरेशन चल रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News in hindi, Naxal
HBD: न्यूज रीडर से एक्ट्रेस बनीं Anasuya को कभी Jr NTR की फिल्म में मिले थे 500 Rs, अब एक दिन में लेती हैं...
80 साल की इस बुजुर्ग महिला ने गोशाला को दान दी 12 एकड़ जमीन, जीवित रहते करवाया मृत्यु भोज
फ्रेंड की शादी में Rashmika Mandanna ने लूटी महफिल, साउथ इंडियन स्टाइल में साड़ी पहन दिखीं बला की खूबसूरत