Big News: मुंगरे में गंगा नदी पर बनने वाले रेल-रोड ब्रिज का उद्घाटन टाल दिया गया है. (फाइल फोटो)
मुंगेर. बिहार के मुंगेर से बड़ी खबर सामने आ रही है. दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर 25 दिसंबर को मुंगेर जिले में गंगा नदी पर रेल-रोड ब्रिज का उद्घाटन होन था. लेकिन, बताया जा रहा है कि उद्घाटन कार्यक्रम को टाल दिया गया है. इसका मतलब यह हुआ कि इस महत्वाकांक्षी सेतु का उद्घाटन वाजपेयी जी की जयंती के मौके पर नहीं होगा. मुंगेर से भाजपा विधायक प्रवीण कुमार यादव ने इसकी जानकारी दी है. अब इस पुल (Munger Bridge) का उद्घाटन अगले साल 16 जनवरी को होने की उम्मीद है. बता दें कि पुल के उद्घाटन को देखते हुए सारी तैयारियां कर ली गई थीं, लेकिन निर्धारित कार्यक्रम से एक दिन पहले इसे स्थगित कर दिया गया है.
बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर बिहार के लोगों को एक बहुत बड़ा तोहफा मिलने वाला था. इसी दिन मुंगेर में गंगा नदी पर बने महासेतु का उदघाटन होना था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इसका उद्घाटन करना था. इसका सीधा फायदा बिहार के कई जिलों को एक साथ होगा. 18 साल पहले मुंगेरवासियों के कई आंदोलन के बाद दक्षिण बिहार और उत्तर बिहार को जोड़ने के लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने गंगा नदी पर रेल सह सड़क पुल के निर्माण का शिलान्यास किया था. अब उनके और स्थानीय लोगों के इस सपने के साकार होन का वक्त करीब आ गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Munger news