सिद्धांत राज
मुंगेर. यदि आप बेहतर इलाज की उम्मीद लिए बिहार के किसी सरकारी अस्पताल में जाते हैं, लेकिन वहां कुव्यवस्था देखने को मिले तो निश्चित ही आपका मन व्यथित हो जाएगा. मुंगेर जिला के सबसे बड़े अस्पताल की स्थिति कुछ ऐसी ही है. यहां के सदर अस्पताल में लचर व्यवस्था के चलते आम और डेंगू मरीजों का एक साथ इलाज चल रहा है. जिले में डेंगू मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, लेकिन सदर अस्पताल में समुचित वार्ड तक तैयार नहीं हो सका है ताकि डेंगू मरीजों का अलग से बेहतर इलाज हो सके.
अस्पताल में आम और डेंगू मरीज एक साथ भर्ती
सदर अस्पताल में इलाज कराने आये अन्य बीमारियों के मरीजों को सामान्य वार्ड में भर्ती किया गया है. उसी वार्ड में डेंगू मरीजों को भी रखा गया है. मरीजों के परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में व्यवस्था लचर के कारण मरीजों की उचित देखरेख हो पा रही है. साथ ही अस्पताल में न तो डॉक्टर समय पर आते हैं, और न ही यहां कोई जांच करने वाला है.
डेंगू मरीजों की परेशानी को किया बयां
सदर अस्पताल में भर्ती डेंगू से पीड़ित मरीज ने मोहम्मद अनवर ने कहा कि उन्हें यहां भर्ती हुए कई दिन बीत चुके हैं, लेकिन उनका हाल जानने के लिए डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ के पास समय नहीं है. सिर्फ कोरम पूरा करने के लिए एक बार जो डॉक्टर आया, वो फिर दोबारा नहीं आया. उन्होंने बताया कि पास के बेड पर भर्ती डेंगू के मरीज की उचित इलाज के अभाव में मौत हो गई. वहीं, एक अन्य मरीज वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इस अस्पताल में डॉक्टर नहीं हैं, और यदि हैं भी तो वो अपने एयर कंडीशन कमरे में बैठ कर अपना ड्यूटी पूरा कर लेते हैं.
सदर अस्पताल के ANM भी सिस्टम से नाराज
सदर अस्पताल में कार्यरत एक सीनियर एएनएम ने यहां के सिस्टम के प्रति नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि अस्पताल में डेंगू मरीज के लिए अलग से कोई वार्ड नहीं बनाया गया है. साथ ही यहां कर्मी की कमी है. उन्होंने आगे कहा कि डेंगू मरीज या अन्य मरीज को ऑक्सीजन लगाने के लिए स्टॉफ नहीं है. खुद ही ऑक्सीजन सिलेंडर के मीटर को लगाना पड़ता है. अस्पताल प्रबंधक मनीष प्रणय ने बताया कि सदर अस्पताल में अभी 18 डेंगू से पीड़ित मरीज भर्ती हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News in hindi, Dengue, Dengue death, Munger news
गोल्ड ज्वेलरी खरीदते समय फॉलो करें 5 टिप्स, नहीं होंगे ठगी का शिकार, मिनटों में होगी असली और नकली सोने की पहचान
स्कूल ड्रेस में दिख रही ये क्यूट गर्ल है सुपरहिट एक्ट्रेस, देती है ब्लॉकबस्टर फिल्में, क्या आपने पहचाना?
डीपनेक ड्रेस में फेमस एक्ट्रेस ने फ्लॉन्ट किया फिगर, PICS से नहीं हटी फैंस की नजर, दिलकश अदाएं देख हुए मदहोश