होम /न्यूज /बिहार /नदी पार करने के लिए चचरी पुल बना रहा था किसान, अपराधियों ने गोली मारकर कर दी हत्या

नदी पार करने के लिए चचरी पुल बना रहा था किसान, अपराधियों ने गोली मारकर कर दी हत्या

मुंगेर में गोली मारकर किसान की हत्या कर दी गयी.

मुंगेर में गोली मारकर किसान की हत्या कर दी गयी.

Murder In Muner: बिहार के मुंगेर जिले मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गंगा पार टीकारामपुर दियारा इलाके में अपराधियों ने एक किस ...अधिक पढ़ें

    अरुण कुमार शर्मा

    मुंगेर. बिहार के मुंगेर (Munger) जिले मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गंगा पार टीकारामपुर दियारा इलाके में अपराधियों ने एक किसान की गोली मार कर हत्या (Murder Of A Farmer) कर  दी. घटना की सूचना मिलते ही टीकारामपुर से उसके परिजन बड़ी संख्या में घटना स्थल पर पहुंच गये. जबकि टीकारामपुर स्थित पुलिस पिकेट से पुलिसकर्मी भी घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया. इधर घटना के बाद गांव में भी तनाव व्याप्त हो गया. जानकारी के अनुसार टीकारामपुर बुद्धनमरर टोला निवासी 40 वर्षीय राजेश यादव दियारा क्षेत्र में खेती किया करते थे. वह शुक्रवार को गंडक के समीप बांस के चचरी का पुल बना रहे थे. वह अपने खर्च पर इसका निर्माण करा रहा थे, क्योंकि गंडक से पार कर दियारा जाना खेती-बारी के लिए जाना पड़ता था और राजेश यादव बांस का पुल बनवा कर उससे गुजरने वालों को शुल्क की वसूली करने वाला था.

    बताया जाता है कि शु्क्रवार की शाम लगभग 6:30 बजे वह बांस का पुल बनवा रहा था. उसी समय हथियारबंद अपराधी पहुंचे और ताबतोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जब तक वह कुछ समझ पाते तब तक उन्हें छह-सात गोली लग चुकी थी और मौके पर ही उनकी मौत हो गयी.

    बताया जा रहा है कि राजेश यादव को उन्हीं के गांव के अपराधियों ने गोली मारी है. दोनों के बीच पूर्व से दुश्मनी चली आ रही है. जबकि दोनों की गंडक ढाब में बांस का पुल बना कर लोगों से जुर्माना वसूल करने के फिराक में था. जबकि राजेश ने काम भी प्रारंभ करवा दिया. जिसके एक पक्ष के लोगों ने राजेश की गोली मारकर हत्या कर दी. जिसके कारण गांव में भी दोनों के परिवारवालों के बीच तनाव व्याप्त हो गया है.

    इधर टीकारामपुर स्थित पुलिस पिकेट में पदस्थापित पुलिसकर्मी घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया है. जबकि अंधेरा होने के कारण मुफस्सिल थाना से पुलिस गंगा पार नहीं कर सकी. पिकेट में पदस्थापित पुलिसकर्मी ही शव को लेकर मुंगेर के लिए निकले हैं.

    Tags: Bihar police, Farmer's death, Munger news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें