होम /न्यूज /बिहार /Munger News: रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय ट्रैक पर फंस गईं स्कॉर्पियो, आनन-फानन में रोकी गई ट्रेनें

Munger News: रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय ट्रैक पर फंस गईं स्कॉर्पियो, आनन-फानन में रोकी गई ट्रेनें

धरहरा स्टेशन के फाटक पर एक स्कॉर्पियो साइकिल वाले को बचाने के चक्कर में बुरी तरह से रेलवे ट्रैक पर फंस गया. जिससे आस-प ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- सिद्धांत राज
मुंगेर:
जमालपुर-किऊल रेल खंड स्थित धरहरा स्टेशन पर बुधवार को एक बड़ा हादसा टल गया. रेलवे क्रॉसिंग पार करने के समय एक स्कॉर्पियो रेल ट्रैक पर फंस गई.वाहन फंसने की वजह से जमालपुर-किऊल रेलखंड पर लगभग एक घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. मिली जानकारी के अनुसार धरहरा स्टेशन के फाटक पर एक स्कॉर्पियो साइकिल वाले को बचाने के चक्कर में बुरी तरह से रेलवे ट्रैक पर फंस गया. जिससे आस-पास के ग्रामीणों द्वारा निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन चार चक्का वाहन नहीं निकल सका. इस दौरान कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर रुकी रही. बाद में ट्रैक्टर में रस्सी को बांधकर खींचने के बाद बाहर निकाला गया. तब जाकर कहीं रेलवे ट्रैक खाली हुआ और ट्रेनों का परिचालन शुरू हो पाया.

रेलवे ट्रैक पर वाहन फंसने के ट्रेनों का परिचालन रहा बाधित:
रेलवे ट्रैक अवरुद्ध रहने के कारण 03615 अप जमालपुर-गया पैसेंजर धरहरा रेलवे-स्टेशन पर एक घंटे तक रूकी रही. जो 9 बजकर 2 मिनट मे धरहरा पहुंची और 9 बजकर 56 मिनट में खुली. जबकि 15658 अप ब्रह्मपुत्र मेल दशरथपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही और 13236 डाउन साहेबगंज-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस मसूदन स्टेशन पर रुकी रही.

साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में रेलवे ट्रैक पर फंसा वाहन:
धरहरा स्टेशन प्रबंधक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मानगढ़ से धरहरा जाने वाली रेलवे फाटक को क्रॉस कर रहे गाड़ी साईकल सवार को बचाने के क्रम में रेलवे ट्रैक में फंस गया. ट्रैक्टर की मदद से काफी मशक्कत के बाद गाड़ी को बाहर निकाला गया. इस दौरान इस रेलवे ट्रेक से गुजरने वाली कई ट्रेन विभिन्न स्टेशन पर रूकी रही. एक घंटे बाद रेलवे लाइन क्लीयर होने के बाद ट्रेन का परिचालन सुचारु रूप से शुरू हो गया.

Tags: Bihar News in hindi, Munger news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें