होम /न्यूज /बिहार /Munger News: इंडिया बेस्ट डांसर में चयनित गरिमा पहुंची ननिहाल, नानी से लिया आशीर्वाद

Munger News: इंडिया बेस्ट डांसर में चयनित गरिमा पहुंची ननिहाल, नानी से लिया आशीर्वाद

X
गरिमा

गरिमा चौधरी का इंडियाज बेस्ट डांसर शो के टॉप 30 में हुआ सिलेक्शन 

गरिमा ने बताया कि इंस्टाग्राम पर अपने डांस का वीडियो लगाती थी. जिसमें एक डांस का वीडियो वायरल हो गया. उसी वीडियो से मेर ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- सिद्धांत राज

मुंगेर. सोनी टीवी का प्रसिद्ध डांस शो इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन- 3 में बिहार के भागलपुर की बेटी गरिमा चौधरी ने सात राउंड पार कर टॉप 30 में अपनी जगह पक्की कर ली है. टॉप 30 में चयनित होने के बाद वह पहली बार अपने ननिहाल तारापुर पहुंची. गरिमा के मुंबई से तारापुर लौटने पर उसकी नानी और मामा ने खुशी जाहिर की.

गरिमा चौधरी 15 वर्ष की है और वह मूलतः बिहार के भागलपुर जिला अंतर्गत नवगछिया स्थित राजेंद्र कॉलोनी के रहने वाले शिक्षक शंकर कुमार चौधरी की बेटी है. गरिमा की माता का नाम बेबी चौधरी है, जो गृहणी है. गरिमा 9 वीं कक्षा की छात्रा है और इनकी पढ़ाई सेंट्रल स्कूल विज्ञान विहार से हो रही है. साथ ही वो डांस क्लास दिल्ली से ही कर रही है. सफलता के बाद पहली बार वो अपनी नानी और मामा से आशीर्वाद लेने अपने ननिहाल मुंगेर के तारापुर पहुंची.

इंडियाज बेस्ट डांसर शो को जीतने की है उम्मीद

गरिमा ने बताया कि 6 साल से डांस की तैयारी कर रही थी और सपना था कि किसी रियलिटी शो में आऊं और टीवी पर दिखूं. पहली बार किसी टीवी शो में सिलेक्शन हुआ और सात राउंड पार कर टॉप 30 में पहुंच चुकी हूं. गरिमा ने आगे बताया कि इंस्टाग्राम पर अपने डांस का वीडियो लगाती थी. जिसमें एक डांस का वीडियो वायरल हो गया. उसी वीडियो से मेरा फर्स्ट राउंड क्लियर हुआ. फिर सेकंड राउंड के लिए बुलाया गया तो दिल्ली में हीं यह राउंड क्लियर हुआ. उसके बाद मुंबई बुलाया गया. फिर आगे का राउंड मुंबई में ही क्लियर हुआ.

गरिमा ने आगे बताया कि 8 अप्रैल से सोनी टीवी पर शो स्टार्ट हो जाएगा. जिसमें मुझे भी दिखाया जाएगा. उसके बाद धीरे-धीरे सभी के परफॉर्मेंस दिखाए जाएंगे. उसके बाद टॉप 12 का नाम भी क्लियर किया जाएगा. गरिमा ने यह भी बताया कि वह अपना बेस्ट परफॉर्मेंस देकर आई है और आगे भी देगी. उम्मीद है कि इस डांस प्रतियोगिता को जीत लूंगी.

डांस के साथ -साथ पढ़ाई भी करती है गरिमा

गरिमा के पिता शंकर कुमार चौधरी दिल्ली में एक कोचिंग संस्थान चलाते हैं. उन्होंने बताया कि बेटी गरिमा बचपन से ही टीवी को देखते ही उसके आगे जाकर नाचने लगती थी. मुझे लगा कि इसे डांस में रुचि है तो डांस क्लास करवाने लगा. कुछ लोग कहने लगे कि आप शिक्षक होकर बच्चे को डांस सिखाने के बजाय उसे पढ़ाइए. फिर उसका डांस छुड़वा कर उसे पढ़ाना शुरू कर दिया. लेकिन चार-पांच दिन बाद हीं देखा की गरिमा के चेहरे से मुस्कुराहट कम हो गई. इसके बाद फिर से उसे डांस क्लास करवाना शुरू कर दिया और आज वह डांस के साथ-साथ पढ़ाई भी करती है और हर क्लास में 94-95 प्रतिशत मार्क्स लाती है. उन्होंने बताया कि गरिमा के इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन-3 के टॉप 30 में पहुंचने से काफी खुश हैं. उम्मीद है कि टॉप-12 के बाद वह इस शो का फाइनल भी जीतेगी.

भांजी को सपोर्ट करने की मामा ने की अपील

गरिमा के मामा अजय चौधरी ने बताया कि वह मुंबई से लौटने पर सीधे अपने नानी घर तारापुर आई है. बचपन से ही गरिमा को बहुत प्यार करते हैं. इसलिए वह मुंबई से सीधे अपनी नानी और मामा का आशीर्वाद लेने आई है. देशवासियों के साथ-साथ बिहार वासियों से अपील करते हैं कि गरिमा को पूरा प्यार और स्नेह देकर सपोर्ट करें.

Tags: Bihar News, Latest hindi news, Munger news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें