रिपोर्ट- सिद्धांत राज
मुंगेर: सोनी टीवी के बहुचर्चित शो “इंडियाज बेस्ट डांसर” सीजन-3 में गरिमा चौधरी के टॉप 30 में चयन हो गया है. जिसके बाद उसके ननिहाल तारापुर में खुशी की लहर है. गरिमा के मामा अजय चौधरी ने बताया कि टीवी के इतने बड़े शो में भांजी का चयन होना अपने आप में गर्व की बात है. इसकी सफलता से फुले नहीं समा रहे हैं. भांजी गरिमा का बचपन यहीं तारापुर में गुजरा है. मामा अजय चौधरी अपनी भांजी के सुपर डांसर के टॉप टेन में चयन होने की संभावना जता रहे हैं. जिसका सोनी टीवी पर पहला शो 8 अप्रैल को प्रसारित होगा.
गरिमा चौधरी दिल्ली में रहकर पढ़ाई के साथ सीख रही है डांस
गरिमा चौधरी मूलतः भागलपुर जिला के नवगछिया स्थित राजेन्द्र कॉलनी के रहने वाले शंकर कुमार चौधरी और बेबी चौधरी की पुत्री है. गरिमा अपने माता पिता के साथ दिल्ली में रहती है. गरिमा दिल्ली के सेंट्रल स्कूल विज्ञान विहार में नौवीं कक्षा की छात्रा है.
गरिमा वही पढ़ाई के साथ साथ डांस भी सीखती है.दिल्ली में हुए ऑडिशन के दौरान गरिमा ने नृत्य का अद्भुत प्रदर्शन देकर इंडियाज बेस्ट डांसर शो के जज टेरेंस लुईस, गीता कपूर और सोनाली बेंद्रे का मन मोह लिया. वहीं गरिमा की परफॉर्मेंस को देखने के बाद टेरेंस ने उसे टॉप 12 में देखने की ख्वाहिश की बात तक कह डाली.
गरिमा बचपन से ही टीवी देखते ही डांस करने लगती थी
गरिमा के मामा अजय चौधरी ने बताया गरिमा बचपन से ही डांस का शौक रखती थी और जब घर में टीवी चलता था तो उसके सामने आकर वो नाचने लगती थी. उन्होंने बताया कि गरिमा के पिता शंकर कुमार चौधरी दिल्ली में कोचिंग सेंटर का संचालन करते हैं. वहीं पर भांजी रहकर पढ़ाई और डांस सीखती है. जिसके बाद उसे यह बड़ी सफलता मिली है. उन्होंने आगे बताया कि गरिमा का पहला शो 8 अप्रैल को सोनी टीवी के इंडियाज बेस्ट डांसर शो पर प्रसारित होगा.
.
Tags: Bihar News, Munger news