होम /न्यूज /बिहार /New Year पर मुंगेर पुलिस का नया रंग, वाहनों को रोककर दिया लाल गुलाब, फिर प्यार से दी वॉर्निंग

New Year पर मुंगेर पुलिस का नया रंग, वाहनों को रोककर दिया लाल गुलाब, फिर प्यार से दी वॉर्निंग

Munger Police : पुलिस के साथ मुंगेर की सड़कों पर विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि भी थे. नये साल के उत्सव के मूड को खराब न कर ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्टर- सिद्धांत राज

    मुंगेर: नए साल में मुंगेर पुलिस का मिजाज भी बदला-बदला सा दिख रहा है. रोड सेफ्टी को लेकर मुंगेर पुलिस द्वारा अपनाया गया जागरूकता अभियान जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. पुलिस बाइक चालक और कार चलाने वाले उन लोगों को रोककर गुलाब फूल देकर जागरूक कर रही है, जो वाहन चलाने वक्त नियम का उल्लंघन कर रहे हैं. पुलिस ने बगैर हेलमेट पहने बाइक चलाने वाले और कार में सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले को गुलाब फूल देकर यातायात नियम के पालन का आग्रह किया.

    नए साल में मुंगेर जिले के तारापुर की पुलिस व स्थानीय जनप्रतिनधियों ने सड़कों पर ‘गांधीगीरी’ की. नियमों का पालन न करते हुए परिवार के साथ जा रहे बाइक और कार चालकों को रोककर न सिर्फ गुलाब फूल दिया बल्कि जागरूक भी किया. तारापुर चौक के पास तारापुर थानाध्यक्ष राजेश रंजन, जदयू विधायक राजीव कुमार सिंह व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने इन लोगों को गुलाब देकर कहा अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा को तरजीह दें. रंजन ने समझाते हुए चेतावनी भी दी कि आगे से ऐसी गलती करने पर जुर्माना भरना पड़ेगा.

    विधायक ने की पुलिस की तारीफ

    विधायक राजीव कुमार ने कहा लोगों को समझना चाहिए कि ड्राइव करते वक्त जरा सी चूक पूरे परिवार को परेशानी में डाल सकती है इसलिए वाहन चलाते वक्त सावधानी बरतें और यातायात नियमों का पालन करें. पुलिस आपके सहयोग के लिए ही है. उन्होंने यह भी कहा कि तारापुर पुलिस ने इस तरह से सराहनीय पहल की. अन्य जगहों की पुलिस को भी इस तरह की मुहिम चलानी चाहिए.

    Tags: Munger news, Traffic rules

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें