होम /न्यूज /बिहार /Bihar Intermediate Exam 2023: 10 फीट ऊंचे लोहे का ग्रिल फांद कर अंदर पहुंची छात्राएं, फिर भी नहीं मिली परीक्षा देने की अनुमति, देखें वायरल video

Bihar Intermediate Exam 2023: 10 फीट ऊंचे लोहे का ग्रिल फांद कर अंदर पहुंची छात्राएं, फिर भी नहीं मिली परीक्षा देने की अनुमति, देखें वायरल video

Bihar Intermediate Exam 2023: तारापुर थाना अध्यक्ष को छात्राओं ने कहा कि 5 मिनट के लिए पूरे साल की पढ़ाई बर्बाद हो जाएग ...अधिक पढ़ें

    सिद्धांत राज
    मुंगेर.
    परीक्षा शुरू होने से मात्र 5 मिनट पहले सेंटर पर पहुंची छात्राएं 10 फीट ऊंची ग्रिल को फांद कर भी परीक्षा में शामिल नहीं हो पाई. जी हां! अब यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. परीक्षा से वंचित छात्राएं केंद्र पर काफी देर तक सुरक्षा अधिकारी से मिन्नत करती रही, लेकिन उन्हें परीक्षा हॉल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं मिल पाई. यह मामला आज से शुरू हुए इंटरमीडिएट परीक्षा से जुड़ा हुआ है. बिहार में बुधवार (1 फरवरी) से इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हुई है, जहां मुंगेर जिले में कुल 19 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

    प्लस टू आदर्श उच्च विद्यालय को बनाया गया है आदर्श केंद्र
    जिले के तारापुर के आदर्श उच्च विद्यालय को आदर्श परीक्षा केंद्र बनाया गया है. जहां इस परीक्षा केंद्र पर पहली पाली में 5 मिनट पहले पहुंचीं 5 छात्राओं को मजिस्ट्रेट ने केंद्र में प्रवेश करने से रोक दिया. इसके बाद पांचों छात्रा परीक्षा केंद्र के मुख्य गेट पर चढ़ उसे तड़प गई. लेकिन जैसे ही सभी अंदर प्रवेश की पुलिस कर्मियों ने सभी को जबरन बाहर निकाल दिया. इसके बाद छात्राओं ने हंगामा शुरू कर दिया, जिसे देख लोग दंग रह गए. छात्राओं द्वारा मुख्य गेट तड़पकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

    10 मिनट पहले आने वाली छात्रा को भी नहीं मिला प्रवेश

    कई परीक्षार्थी और उनके परिजनों का कहना था कि परीक्षा के समय से 10 मिनट पहले ही परीक्षा केंद्र के दरवाजे को बंद कर दिए गए. जबकि 5 छात्राओं को परीक्षा शुरू होने के 5 मिनट पहले आने के बाद भी प्रवेश नहीं मिला. शिक्षक और पुलिस कर्मियों द्वारा कहा गया कि 9:20 में ही गेट लगाने का आदेश मिला है, इसलिए अंदर प्रवेश नहीं मिलेगा.

    परीक्षा केंद्र पर मौजूद मजिस्ट्रेट और कर्मियों के इस रवैये से परीक्षार्थी और उनके परिजनों में आक्रोश व्याप्त है. परीक्षा से वंचित रहे छात्रा के परिजनों ने परीक्षा केंद्र पर तैनात अधिकारी और कर्मियों पर मनमानी का आरोप लगाया है.

    5 मिनट लेट के कारण पूरे साल की पढ़ाई होगी बर्बाद
    मौके पर पहुंचे तारापुर थाना अध्यक्ष और उनकी टीम को छात्राओं ने कहा कि 5 मिनट के लिए पूरे साल की पढ़ाई बर्बाद हो जाएगी. इसपर थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने सभी छात्राओं को समझाते हुए कहा कि आगे जब भी इस परीक्षा के लिए तिथि घोषित की जाएगी, उस वक्त परीक्षा दे दीजिएगा. अभी आप घर चले जाएं और अगली परीक्षा की तैयारी करें. उसके बावजूद भी छात्रा परीक्षा केंद्र के आगे से नहीं हटी.

    Tags: Bihar News, Munger news