रिपोर्ट- सिद्धांत राज
मुंगेर. बिहार के योगनगरी मुंगेर ऋषि महात्माओं की तपस्या की भूमि रही है. यहां रामायण और महाभारत काल के कई महत्वपूर्ण अवशेष आज भी मौजूद हैं. मुंगेर के सीता कुंड में माता सीता ने अग्नि परीक्षा दी थी. जिसकी गवाही कुंड में मौजूद गर्म जल से है, जो हमेशा गर्म हीं रहता है. जबकि इसी मंदिर परिसर में भगवान राम, लक्ष्मण, भरत शत्रुघ्न के अलग-अलग कुंड हैं, जिसका जल बिल्कुल शीतल है. सीता कुंड धर्म स्थान परिसर में माघी पूर्णिमा के दिन से आरंभ हुआ मेला पूरे एक माह तक चलता है. जिसको लेकर सीता कुंड और बाहर के मुख्य सड़कों को सीताकुंड विकास समिति द्वारा बेहतरीन तरीके से फूलों की सजावट और लाइटिंग की व्यवस्था की गई. ज्ञात हो कि पीछे कई दशकों से यहां मेले का आयोजन माघी पूर्णिमा के दिन से किया जा रहा है. खास बात यह है कि यहां इस मेले में दशकों से लकड़ी से बने तरह-तरह के आकर्षक फर्नीचर बनाकर बेचा जाता है.
नेता प्रतिपक्ष ने 15 लाख तो एमएलसी ने दिए 10 लाख
बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने माघी पूर्णिमा मासिक मेले का उद्घाटन किया. दीप प्रज्वलन और सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मेले का आगाज हुआ. वहीं उद्घाटन में मुख्य अतिथि के तौर पर एमएलसी डॉ. एनके यादव व विशिष्ट अतिथि के तौर पर मुंगेर के विधायक प्रणव यादव मौजूद थे. जहां डॉ. एनके यादव ने सीता कुंड तक सड़क बनवाने के लिए अपने एमएलसी फंड से10 लाख रुपये देने की घोषणा की. नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने भी अपनी तरफ से 15 लाख के विकास कार्य के लिए दिया. सीता कुंड परिसर में पंडाल के बजाय बड़ा हॉल बनाने पर भी चर्चा हुई.
सीता कुंड को बेहतर बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार को कराएंगे अवगत
नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रयास है कि देश भर के जितने भी प्राचीन धार्मिक स्थल है उनका उद्धार हो. अभी बिहार े राज्य को 3000 करोड़ रुपए मिले हैं. जिससे ऐसे धार्मिक स्थलों को बेहतर करने का काम किया जाना है. आगे उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनारस हो या महाकालेश्वर सभी धार्मिक स्थलों का जीर्णोद्धार कार्य करवा रहे हैं. मुंगेर के सीता कुंड भी एक ऐतिहासिक धरती है, जो जिले के सभी पौराणिक धरोहरों में से एक है. इसलिए धार्मिक स्थानों को और सुंदर बनाने की जरूरत है. राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों से मांग करता हूं कि सीता कुंड को और व्यवस्थित करने का प्रयास करें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Munger news