होम /न्यूज /बिहार /Munger News: हवेली खड़गपुर में महात्मा गांधी और कस्तूरबा गांधी के पड़े थे पांव, कैंसर पीड़ित शिक्षक ने बनवाई प्रतिमा

Munger News: हवेली खड़गपुर में महात्मा गांधी और कस्तूरबा गांधी के पड़े थे पांव, कैंसर पीड़ित शिक्षक ने बनवाई प्रतिमा

प्रतिमा का निर्माण कराने वाले व्यक्ति मनोज कुमार सिंह इसी विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र रह चुके हैं और वर्तमान में17 वर् ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- सिद्धांत राज

मुंगेर : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य पर मुंगेर जिला के हवेली खड़गपुर स्थित मल्टीपरपज स्कूल में बापू और कस्तूरबा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया गया. यह प्रतिमा मनोज कुमार सिंह नामक व्यक्ति ने बनवाई है. जिसका अनावरण बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने किया.

वहीं एक खास बात यह है कि जिस व्यक्ति ने इस प्रतिमा का निर्माण करवाया है. वह फिलहाल मौत की चौखट पर खड़े हैं. उन्हें कैंसर जैसी जटिल बीमारी हो गयी है. उसके बावजूद देश और बापू की विचारधारा को उन्होंने समाज में बरकरार रखने के लिए इस खूबसूरत प्रतिमा का राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय खड़गपुर में निर्माण कराया है.

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से जुड़ी है इस स्कूल की यादें

बता दें कि प्रतिमा का निर्माण कराने वाले व्यक्ति मनोज कुमार सिंह इसी विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र रह चुके हैं और वर्तमान में 17 वर्षों से इसी विद्यालय में शिक्षक की नौकरी कर रहे हैं. शिक्षक नेअपने निजी कोष से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और कस्तूरबा गांधी की प्रतिमा का निर्माण करवाया है.

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और माता कस्तूरबा गांधी आजादी से पूर्व आजादी की लड़ाई की हुंकार भरने के लिए मुंगेर के हवेली खड़गपुर स्थित इसी विद्यालय के प्रांगण में पहुंचे थे. जहां उन्होंने देश कि आजादी के आंदोलन में शरीक होने के लिए लोगों से आह्वान किया था. उस याद को संजोने के लिए प्रतिमा का निर्माण कराया गया है.


राष्ट्र निर्माण के लिए बापू की विचारधारा को बढ़ाने की है जरूरत

प्रतिमा अनावरण के बाद बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जो विचारधारा थी. उसे लोग आज भी अमल करते हैं. वे अहिंसा के पुजारी थे. इस देश को आजाद कराने में स्वतंत्रता सेनानी के तौर पर उन्होंने काम किया है.

उन्होंने आगे कहा क मुंगेर के हवेली खड़गपुर के कई बुजुर्ग बापू के साथ काम कर चुके हैं. उस सरजमीं पर खड़े हैं, जहां पर बापू और मां कस्तूरबा आ चुकी हैं. आगे उन्होंने कहा कि बापू की विचारधारा को और फैलाते रहें. बिहार और देश को बढ़ाने में उस विचारधारा का अहम योगदान रहा है और आगे भी रहेगा.

Tags: Bihar News, Munger news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें