होम /न्यूज /बिहार /मुंगेर सदर अस्पताल में बड़ी लापरवाही, पोस्टमॉर्टम हाउस में रखे शव को आवारा कुत्तों ने नोचा

मुंगेर सदर अस्पताल में बड़ी लापरवाही, पोस्टमॉर्टम हाउस में रखे शव को आवारा कुत्तों ने नोचा

मुंगेर सदर अस्पताल से कर्मियों के लापरवाही का मामला आया सामने 

मुंगेर सदर अस्पताल से कर्मियों के लापरवाही का मामला आया सामने 

मुंगेर के एसडीओ यतेंद्र पाल ने बताया कि एक अज्ञात शव को 72 घंटे के लिए सदर अस्पताल के पोस्टमॉर्टम हाउस में रखा गया था. ...अधिक पढ़ें

अरुण कुमार शर्मा

मुंगेर. बिहार के मुंगेर जिले में स्वास्थ्य महकमे की लापरवाही एक बार फिर सामने उजागर हुई है. सदर अस्पताल के पोस्टमॉर्टम हाउस में रखे शव को आवारा कुत्तों के नोंच खाने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक, सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मृत युवक को छोड़ कर कुछ लोग फरार हो गए थे. सदर अस्पताल प्रबंधन के द्वारा जानकारी देने पर वहां पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त करने की कोशिश की, लेकिन उसे सफलता हाथ नहीं लगी. इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम हाउस में सुरक्षित रखवा दिया गया.

पुलिस ने पहचान के लिए शव की तस्वीर को विभिन्न सोशल साइट पर डाल दिया. देर रात मृत युवक की पहचान हो गई. सुबह जब परिजन पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे तो मृतक के शव के चेहरे को कुत्तों ने नोच खाया था, और खून से सने पंजे फर्श पर स्पष्ट दिख रहे थे. यह देख परिजन आक्रोशित हो गये और उन्होंने वहां जमकर हंगामा किया. इसके बाद, सदर अस्पताल पुलिस छावनी में तब्दील हो गया.

कुत्तों ने पोस्टमॉर्टम हाउस में रखे शव को नोच खाया

कोतवाली थाना के पदाधिकारी पी.के पांडेय ने बताया कि शव की तस्वीर लेकर शाम में उसे विभिन्न सोशल मीडिया पर डाला गया था. साथ ही, मृतक के परिजनों का पता लगाने के लिए सभी थाना को सूचित किया गया था. देर रात सोशल मीडिया के जरिए परिजनों ने शव की पहचान कर ली. परिजन देर रात अस्पताल पहुंचे तो गार्ड ने उनसे कहा कि पोस्टमॉर्टम हाउस में शव को सुरक्षित रखा गया है. सुबह ही देखने को मिलेगा. इसके बाद, परिजन जब सुबह पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे तो उन्होंने शव की पहचान कर ली.

यह डेड बॉडी पूरब सराय ओपी क्षेत्र के मिन्नत नगर इलाके के रहने वाले मोहम्मद अनवर (42 वर्ष) का था. हालांकि, शव के चहरे को कुत्तों ने नोंच खाया था और फर्श पर खून से सने कुत्तों के पैर के निशान थे. यह देख कर परिजन भड़क गये और उन्होंने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान, उन्होंने अस्पताल में तोड़-फोड़ शुरू कर दी. परिजनों ने बताया कि शिनाख्त के लिए पुलिस ने जो फोटो दिखाया था उसमें शव सही था. लेकिन जब पोस्टमॉर्टम हाउस में शव को देखा गया तो उसका चेहरा कुत्तों के द्वारा नोचा हुआ था.

SDO ने जांच के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने का दिया निर्देश

मामले की गंभीरता को देखते हुए मुंगेर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने तत्काल एसडीओ और डीएसपी सदर के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस टीम को सदर अस्पताल भेजा. तब जाकर मामला शांत हुआ.

एसडीओ यतेंद्र पाल ने बताया कि एक अज्ञात शव को 72 घंटे के लिए सदर अस्पताल के पोस्टमॉर्टम हाउस में रखा गया था. इसकी शिनाख्त हो गई है. मृतक के  परिजनों का आरोप है कि पोस्टमॉर्टम हाउस में रखे शव को जानवरों के द्वारा नोचा गया है. इसकी जांच कराई जा रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि  परिवार को सरकार की ओर से दी जाने वाली सुविधा भी उपलब्ध करवायी जायेगी.

Tags: Attack of stray dogs, Bihar News in hindi, Dead body, Munger news, Postmortem

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें