माइनिंग इंस्पेक्टर के मौत मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर शुरू की जांच
रिपोर्ट: अरुण कुमार शर्मा
मुंगेर : लखीसराय जिले के खान निरीक्षक की मौत मामले में अब नया मोड़ आ गया है. मृतक के भाई का कहना है सड़क दुर्घटना में उनकी मौत नहीं हुई है बल्कि हत्या कर सड़क दुर्घटना का रूप दिया गया है. इसको लेकर कोतवाली थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
बता दें कि वासुदेवपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत श्रीकृष्ण सेतू एप्रोच पथ पर चौखंडी के समीप की सुबह वाहन के धक्के में लखीसराय जिले के खान विभाग में कार्यरत खान निरीक्षक शहनवाज आलम की मौत हो गयी थी. जिसके बाद यह शंका जतायी जा रही है कि खनन माफियाओं ने साजिश के तहत खान निरीक्षक की हत्या कराया और उसे सड़क दुघर्टना का रूप दे दिया. इधर मुंगेर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
अररिया के रहने वाले थे खान निरीक्षक मो. शहनवाज आलम
अररिया जिला निवासी मो. शहनवाज आलम लखीसराय जिला खनन विभाग में खान निरीक्षक के पद पर कार्यरत थे. बुधवार की सुबह वह अपनी बीमार मां को देखने के लिए अररिया जा रहे थे. इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने उसे पीछे से मार दिया, जिसमें उसकी मौत हो गयी थी.
सूचना पर मृतक के भाई सायक आलम मुंगेर पहुंचे. उसने पदाधिकारी, सहकर्मी और स्थानीय लोगों से बातचीत की तो उनको लगा कि उसके भाई की मौत सड़क दुर्घटना में नहीं बल्कि एक बड़ी साजिश के तहत खनन माफियाओं ने हत्या की घटना को अंजाम दिया है. जिसको सड़क दुर्घटना का रूप दिया गया. जिसके बाद सायक आलम ने वासुदेवपुर ओपी में हत्या को लेकर लिखित शिकायत की. जिसके बाद कोतवाली (वासुदेवपुर ) थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई.
टक्कर मारने के दोबारा रौंदकर भागा स्कार्पियो चालक
लखीसराय के जिला खनन पदाधिकारी रंधीर कुमार ने बताया कि खान निरीक्षक संतोष कुमार, शिशुपाल और सुनील कुमार के साथ वह दुर्घटना स्थल गये थे. स्थानीय लोगों से जब पूछताछ की गई तो ग्रामीणों ने बताया था कि सफेद रंग की स्कार्पियो ने बाइक सवार को पीछे से धक्का मारा. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार दूर सड़क पर जा गिरा. पुन: स्कार्पियो आगे बढ़कर वापस आया और दोबारा घायल बाइक सवार को कुचलते हुए तेज गति से निकल गया.
इस दौरान स्कार्पियो के अगले हिस्से का कुछ पार्टस भी टूट गर वहां गिरा था. खनन पदाधिकारी ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों द्वारा दी गयी जानकारी से मामला हत्या का प्रतीत होता है. अगर अनुसंधान के दौरान पुलिस लखीसराय से तेलिया तालाब के बीच जगह-जगह लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच करे तो स्पष्ट हो जायेगा कि कोई स्कार्पियो वाहन खान निरीक्षक की बाइक का पीछा कर रहा था या नहीं. फिलहाल विभागीय स्तर पर लखीसराय में हाल के दिनों में जब्त हुए बालू लदे वाहनों की सूची तैयार की जा रही है. जिसकी छानबीन की जा रही है.
पुलिस कर हर एंगल पर कर रही है जांच
मुंगेर के एसपी जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि लखीसराय खान निरीक्षक के सड़क दुघर्टना में मौत पर हत्या की आशंका जताई गई है. मृतक के भाई के बयान पर कोतवाली थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दी है. इस मामले को लेकर जांच शुरू कर दी गई है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि खान की निरीक्षक की हत्या हुई है या फिर सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हुई है. पुलिस हर एंगल पर जांच कर रही है. एसपी ने बताया कि इस मामले की खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
.
Tags: Bihar News, Crime News, Munger news
गर्मियों में आप भी इस्तेमाल करें बाथ सॉल्ट, सेहत को मिलेंगे 5 बेहतरीन फायदे, स्किन भी बनेगी सॉफ्ट एंड ग्लोइंग
स्टार गोल्ड पर 'पठान' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर! 300 फैंस ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, किया आइकॉनिक पोज
Iga Swiatek wins French Open: इगा स्वियातेक का खिताब बरकरार, तीसरी बार फ्रेंच ओपन पर किया कब्जा, मुचोवा का सपना टूटा