सिवान. सिवान के रहने वाले कुख्यात अपराधी आजाद अली को दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया है. यह वही आजाद अली है, जिसने 4 अप्रैल को सिवान में MLC चुनाव खत्म होते ही वहां प्रत्याशी रहे रईस खान के काफिले पर हमला किया था. AK-47 से गोलियों की बौछार कर दी थी. कोहराम मचा देने वाली इस वारदात में एक व्यक्ति की मौत गोली लगने से हो गई थी, जबकि रईस खान का ड्राइवर और एक सहायक समेत कुल 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
इस कुख्यात के पकडे़ जाने के बाद दिल्ली पुलिस ने आधिकारिक बयान भी जारी किया है. पुलिस बयान के मुताबिक, पिछले एक महीने से आजाद अली ने दिल्ली और NCR को अपना ठिकाना बना रखा था. वहां छिपकर रह रहा था. दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की टीम को इसके बारे में इनपुट मिली थी, जिसके बाद इसके ठिकाने पर छापेमारी की गई. जिस वक्त इसे पकड़ा गया उस दौरान इसके पास .315 बोर की एक पिस्टल और 3 गोली मिली है. इस कुख्यात पर हत्या, रंगदारी, डकैती, धमकी देने, अपहरण के लिए फिरौती मांगने और आर्म्स एक्ट के तहत आधा दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं.
रईस खान को टारगेट कर उसके काफिले पर हमला करने के केस में सिवान के पूर्व दिवंगत सांसद मो. शाहबुद्दीन के बेटे ओसामा सहित 8 लोगों को पुलिस ने आरोपी बनाया था और नामजद केस दर्ज किया था. इस केस की जांच के लिए अलग से एक SIT बनाई गई थी. सिवान के SP शैलेश कुमार सिन्हा ने भी दिल्ली में कुख्यात आजाद अली के गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि की है. SP सिवान के मुताबिक, जल्द ही इसे दिल्ली से बिहार लाने की कवायद की जाएगी. उन्होंने यह भी बताया कि उनकी टीम को गोली चलाने वाले फरार चल रहे 2 अपराधियों की तलाश है, जहां तक बात दिवंगत मो. शाहबुद्दीन के बेटे ओसामा की है तो उस प्वाइंट पर अभी भी जांच चल रही है, पर वह फरार है, सिवान में मौजूद नहीं है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Crime In Bihar, Crime News, Siwan news