मुंगेर. बिहार के मुंगेर (Munger) में पुलिस ने एक महिला तस्कर को हथियारों के जखीरे के साथ गिरफ्तार किया है. महिला के पास से चार पिस्टल, एक देसी कट्टा और 171 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. महिला तस्कर का नाम बीबी रौनक बताया जा रहा है. गुप्त सूचना के आधार पर महिला को मुफ्फसिल थाना पुलिस ने बरदह गांव से गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में किसी भी तरह की अन्य जानकारी नहीं दी है. तस्कर महिला से पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं पुलिस ये भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर महिला के पास से इतने हथियार कहां से आए और वह किसे डिलीवर करने जा रही थी.
पुलिस अधिकारिक सूत्रों की मानें तो शहर के कई इलाकों में छापेमारी भी की जा रही है. बरदह से ही एक-47 की बरामदगी हुई थी. पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. पुलिस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है.
गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही ये खबर सामने आई थी कि मुंगेर, बेगूसराय और वैशाली से अवैध हथियार मुजफ्फरपुर में पहुंचाए जा रहे हैं. सस्ते दामों में हथियार खरीदकर अपराधी लूट, हत्या जैसी बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. स्टेट क्राइम ब्यूरो की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल सितंबर तक जिले में 238 हत्याएं हो चुकी हैं. इनमें से 95 फीसदी मौत गोली लगने से हुई है, जबकि लूटपाट की 387 से अधिक घटनाएं हुई हैं. इसमें करीब 70 फीसदी वारदातों को सड़कों पर बाइक सवार अपराधियों ने पिस्टल और कट्टा के दम पर अंजाम दिया है. अपराधियों से की गयी पूछताछ में खुलासा हुआ है कि मुंगेर व बेगूसराय में बने हथियार से लूटपाट और हत्या की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News in hindi, Crime News, Munger news
80 साल की इस बुजुर्ग महिला ने गोशाला को दान दी 12 एकड़ जमीन, जीवित रहते करवाया मृत्यु भोज
फ्रेंड की शादी में Rashmika Mandanna ने लूटी महफिल, साउथ इंडियन स्टाइल में साड़ी पहन दिखीं बला की खूबसूरत
तुषार कालिया ने गर्लफ्रेंड त्रिवेणी बर्मन से की सगाई, इंगेजमेंट फोटोशूट में दिखी कपल की रोमांटिक केमेस्ट्री