मुंगेर. देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) के निर्देश पर तारापुर के दो स्वतंत्रता सेनानियों को प्रतीक चिन्ह सौंपा गया. अनुमंडल प्रशासन के द्वारा उनके आवास पर जाकर अंग वस्त्र एवं देश का प्रतीक चिन्ह समर्पित किया गया. स्थानीय जिला प्रशासान ने दोनों स्वतंत्रता सेनानियों (Freedom Fighters) के घर जा कर उन्हें सम्मानित किया. इन्होंने देश की आजादी में अपनी महती भूमिका निभाई थी. बिहमा पंचायत के देवगांव निवासी 95 वर्षीय कैलाश राजहंस एवं पढ़भरा गांव के पंचानंद सिंह को अंग वस्त्र देकर स्वतंत्रता दिवस के पूर्व सम्मानित किया गया. वहीं देश के महामहिम के द्वारा दिए गए प्रतीक चिन्ह को भी उन्हें समर्पित किया गया.
इस कार्यक्रम में तारापुर के अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार एवं अनुमंडल नाजिर श्याम प्रसाद सिंह के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता चंद्र सिंह राकेश उपस्थित थे. उपरोक्त तीनों पदाधिकारियों के द्वारा सम्मान पाकर स्वतंत्रता सेनानियों की आंखें छलक आईं.
सम्मान पाकर स्वतंत्रता सेनानियों ने कहा कि यह सम्मान मेरा नहीं, बल्कि मेरे देश के लिए है. भारत मां की असीम कृपा थी तभी हम लोग देश की आजादी के लिए जंग ए मैदान में कूदे और अपना योगदान दे पाए. इस दौरान हमारे कई साथी शहीद हो गए तभी हमारा देश आजाद हुआ था.
स्वतंत्रता सेनानियों ने कहा कि आज चारों ओर जो भ्रष्टाचार का माहौल है इससे दिल दुखी है. लेकिन, राष्ट्रपति महोदय के द्वारा स्वतंत्रता सेनानी के घर तक यह सम्मान पहुंचाना सचमुच अविस्मरणीय है. इससे देश के नौजवानों को भी सीख लेने की जरूरत है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News, Freedom fighters, Freedom Struggle Movement, Munger news, President Ramnath Kovind