होम /न्यूज /बिहार /Chaitra Navaratri : मुंगेर में शोभायात्रा के दौरान क्रेन पर रासलीला करते नजर आए राधा-कृष्ण

Chaitra Navaratri : मुंगेर में शोभायात्रा के दौरान क्रेन पर रासलीला करते नजर आए राधा-कृष्ण

X
क्रेन

क्रेन पर रासलीला करते राधा कृष्ण शोभायात्रा में बना आकर्षण का केंद्र 

सरस्वती सेवा समिति के उपाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि क्रेन को शोभायात्रा में शामिल करने के बारे में जानकारी देते हुए ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- सिद्धांत राज

मुंगेर: अमूमन आपने किसी भी धर्मिक शोभा यात्रा में घोड़ा, हाथी, आकर्षक सजावट वाले रथ, गाड़ियों की कतार और पैदल चल रहे लोगों को देखा होगा. लेकिन आपने कभी शोभा यात्रा में पूरी तरह से सजे क्रेन शामिल होते शायद ही देखा होगा.

यह अजब-गजब सा नजारा मुंगेर जिले के असरगंज में देखने को मिला है. जहां चैत्र नवरात्र के पहले दिन असरगंज नगर में सरस्वती सेवा समिति द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. शोभायात्रा  में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के राहुल नाट्य मंच के कलाकारों ने भगवान के अलग-अलग भेस धारण कर नृत्य और अपनी कला से लोगों को बांध लिया. लेकिन इसी बीच लोगों के लिए सबसे ज्यादा आकर्षण का केन्द्र शोभा यात्रा में शामिल किये गए क्रेन था.

क्रेन के अगले हिस्से में लिफ्टिंग एंगल पर झूला को बांध कर उस पर राधा- कृष्ण को चढ़ा दिया गया था. राधा-कृष्ण का नाटक कर रहे कलाकार ने क्रेन के ऊपर ही नृत्य और रासलीला करते नजर आ रहे थे. वहीं शोभा यात्रा में शामिल सैंकड़ों लोगों के शरीर पर पानी फेक उनके साथ होली खेल रहे थे. इस दृश्य का लुफ्त उठाने के लिए हजारों लोग इकट्ठा हो गये थे.

आकर्षक नजारा बनाने के लिए क्रेन को किया गया शामिल

सरस्वती सेवा समिति के उपाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि क्रेन को शोभायात्रा में शामिल करने के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नया और आकर्षक नजारा देने के लिए ऐसा किया गया. आज तक कभी भी चैत्र नवरात्र के शोभायात्रा में क्रेन को शामिल नहीं किया गया था. यह सिर्फ और सिर्फ आकर्षक लुक देने के लिए ऐसा किया गया है. जिसे लोगों ने काफी पसंद किया.

स्थानीय चंदन पूर्वे और चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि इस बार के चैत्र नवरात्र के पहली पूजा को लेकर जो शोभायात्रा निकाली गई, वह सबसे अलग था. हर साल यह शोभा यात्रा निकाली जाती थी, लेकिन इस बार उत्तर प्रदेश के बेहतरीन नाटक मंच के कलाकार और खासकर इस शोभायात्रा में शामिल किए गए क्रेन को देख लोग काफी आकर्षित हो रहे थे, लोगों ने इस दृश्य का खूब लुफ्त उठाया.

Tags: Bihar News, Munger news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें