मुंगेर में अंधविश्वास ने ली 14 वर्षीय बेटी की जान, जानें वजह

पीड़ित अभिभावक (प्रतीकात्मक फोटो)
मामला मुंगेर जिला स्थित टेटियाबम्बर थाना क्षेत्र का है, जहां 14 वर्षीय बच्ची को सांप ने डस लिया.
- News18 Bihar
- Last Updated: July 12, 2019, 3:11 PM IST
बिहार के मुंगेर जिले में एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां अंधविश्वास के चलते एक बच्ची की मौत हो गई. इस घटना से पूरे जिले में सनसनी फैल गई. दरअसल, बच्ची को सांप ने डस लिया था. ऐसे में बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराने के बजाए घर वाले झार-फूंक कराने के लिए उसे ओझा के पास लेकर लचे गए. ऐसे में मसय पर ईलाज नहीं मिलने के चलते बच्ची की मौत हो गई.
मामला मुंगेर जिला स्थित टेटियाबम्बर थाना क्षेत्र का है
जानकारी के मुताबिक, मामला मुंगेर जिला स्थित टेटियाबम्बर थाना क्षेत्र का है, जहां 14 वर्षीय बच्ची शबनम शुक्रवार को चूल्हे की पोताई करने के लिए बागान से मिट्टी लाने गई थी. इसी दौरान मिट्टी खोदने के क्रम में जहरीले सांप ने उसे डंस लिया. इसके बाद परिजन उसका इलाज करवाने की बजाए विषहरी स्थान लेकर लचे गए, जहां झाड़-फूंक किया गया. लेकिन बच्ची की हालत जब ज्यादा खराब हो गई तो परिजनों से उसे अस्पताल में भर्ती कराया.
डॉक्टर संगीता राय उसे मृत घोषित कर दियासाहिबगंज अस्पताल की डॉक्टर संगीता राय उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजन मृत शबमन और मृत जहरीले सांप के साथ मुंगेर सदर अस्पताल चले गए. वहां भी डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. यदि सही समय पर लड़की को अस्पताल लाया गया होता उसकी जान बच गई होती.
रिपोर्ट- अरुण कुमार
ये भी पढ़ें-
आगरा हादसे के बाद सख्त हुई योगी सरकार, उठाया ये कदम
49 लाख जब्त होने पर IAS अभय की पत्नी ने मीडिया से किया सवाल
मामला मुंगेर जिला स्थित टेटियाबम्बर थाना क्षेत्र का है
जानकारी के मुताबिक, मामला मुंगेर जिला स्थित टेटियाबम्बर थाना क्षेत्र का है, जहां 14 वर्षीय बच्ची शबनम शुक्रवार को चूल्हे की पोताई करने के लिए बागान से मिट्टी लाने गई थी. इसी दौरान मिट्टी खोदने के क्रम में जहरीले सांप ने उसे डंस लिया. इसके बाद परिजन उसका इलाज करवाने की बजाए विषहरी स्थान लेकर लचे गए, जहां झाड़-फूंक किया गया. लेकिन बच्ची की हालत जब ज्यादा खराब हो गई तो परिजनों से उसे अस्पताल में भर्ती कराया.
डॉक्टर संगीता राय उसे मृत घोषित कर दियासाहिबगंज अस्पताल की डॉक्टर संगीता राय उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजन मृत शबमन और मृत जहरीले सांप के साथ मुंगेर सदर अस्पताल चले गए. वहां भी डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. यदि सही समय पर लड़की को अस्पताल लाया गया होता उसकी जान बच गई होती.
रिपोर्ट- अरुण कुमार
ये भी पढ़ें-
आगरा हादसे के बाद सख्त हुई योगी सरकार, उठाया ये कदम
49 लाख जब्त होने पर IAS अभय की पत्नी ने मीडिया से किया सवाल