रिपोर्ट- सिद्धांत राज
मुंगेर: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मंगलवार को इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार के रिजल्ट में एक बार फिर छात्राओं की दावेदारी ज्यादा देखने को मिली है. विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय में छात्रा ने ही राज्यभर में टॉप रैंक हासिल कर एक बार फिर “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” कहावत को चरितार्थ किया है.
इसी कड़ी में मुंगेर की बिटिया ने भी जिले में प्रथम और राज्य में 12वां स्थान प्राप्त किया है. जिला टॉपर तनीषा कुमारी आरडी एंड डीजे कॉलेज के वाणिज्य की छात्रा है. जिसने यूट्यूब से पढ़ाई कर यह रैंक हासिल किया है. छात्रा तनीषा कुमारी मूलतः जमालपुर के बड़ी दरियापुर गांव के रहने व्यवसायी विनोद ठाकुर की पुत्री है. तनीषा ने आई कॉम में 466 अंक प्राप्त किया है.
तनीषा ने यूट्यूब से पढ़कर जिले में किया टॉप
तनीषा कुमारी ने इस मुकाम को हासिल करने के बाद बताया कि शुरू से ही एकाउंट्स विषय की पढ़ाई कॉलेज और ट्यूशन से किया. लेकिन परीक्षा की शुरुआत के अंतिम 6 महीने पहले से व्यवसाय, अर्थशास्त्र और अंग्रेजी विषय की तैयारी के लिए यूट्यूब का सहारा लिया और परीक्षा से कुछ दिन पहले दोस्त से मॉडल पेपर लेकर तैयारी कर एग्जाम दिया.
तनीषा ने आगे बताया कि जब किसी का फोन आया कि आप जिले में टॉप की हो और राज्य में 12वां स्थान आया है तो हैरानी हुई. फिर वेबसाइट पर चेक किया, लेकिन वहां टॉप 5 का हीं नाम दिख रहा था. फिर किसी ने टॉपर्स की सूची भेजी. उसके बाद पता चला कि वाणिज्य संकाय में राज्य में 12 वां स्थान आया है. परीक्षा शुरू होने के अंतिम समय में अपने दोस्त से मॉडल पेपर लिया जो 2021 था जिससे बहुत मदद मिली.
तनीषा ने आई कॉम में उच्च स्थान प्राप्त कर कीर्तिमान किया स्थापित
आरडी एंड डीजे कॉलेज के प्राचार्य प्रो. प्रभात कुमार ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि इस महाविद्यालय की होनहार छात्रा तनीषा कुमारी आई कॉम की परीक्षा में उच्च स्थान प्राप्त कर कीर्तिमान स्थापित किया है. वो बधाई की पात्र है. उसने अपनी मेहनत से अपने परिवार और इस महाविद्यालय के गौरव को बढ़ाया है. इस सफलता के लिये उसे हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ.
.
Tags: Bihar News, Munger news
मंदिर के बाहर कृति सेनन को KISS करते ही... विवादों में घिरे ‘आदिपुरुष’ के डायरेक्टर, जमकर ट्रोल हो रहे ओम राउत
इंडोनेशिया ने बदला कानून, 'देवताओं की भूमि' बाली में पर्यटकों को मानने होंगे नए सख्त नियम
Travis Head Century WTC Final: ट्रेविस हेड ने 3 घंटे में भारत से छीना मैच, बहुत दर्द देने वाला है यह शतक