होम /न्यूज /बिहार /मौसम विभाग ने विंड डिटेक्टर लगाकर छोड़ रखा था गुब्बारा, किसान के खेत में गिरा, बम समझकर मचा हड़कंप

मौसम विभाग ने विंड डिटेक्टर लगाकर छोड़ रखा था गुब्बारा, किसान के खेत में गिरा, बम समझकर मचा हड़कंप

X
मौसम

मौसम विभाग के द्वारा छोड़े गए विंड डिटेक्टर को ग्रामीण समझ बैठे बम 

बिहार के मुंगेर जिले के मानिकपुर गांव में सोमवार की सुबह हड़कंप मच गया. एक किसान के खेत में एक संदिग्ध डिब्बा मिला. उसक ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- सिद्धांत राज

मुंगेर: जिले के मानिकपुर गांव में सोमवार की सुबह हड़कंप मच गया. एक किसान के खेत में एक संदिग्ध डिब्बा मिला. उसके बाद यह इलाके में कौतुहल का विषय बन गया. लोग देख तो रहे थे, लेकिल उनको समझ में यह नहीं आ रहा था है आखिर यह क्या है. दरअसल, खेत मालिक दिनेश सिंह सुबह अपने खेत में लगी फसल देखने पहुंचा तो देखा कि खेत में एक बड़ा सा गुब्बारा फूटा पड़ा हुआ है और 10 कदम दूर दूसरे खेत में एक संदिग्ध डब्बे से बंधा हुआ था.

उस डब्बे के बाहर एक लाल रंग का बल्ब भी जल रहा था. जिसे देखने के बाद ग्रामीण डर गए और पुलिस को इसकी सूचना दी. उसके बाद खेत पर पुलिस की टीम पहुंची और डब्बे को साथ ले गयी. वहीं काफी देर बाद उस संदिग्ध डब्बे का खुलासा हो पाया है.

संदिग्ध डब्बे को बम समझ बैठे थे ग्रामीण

प्रत्यक्षदर्शी दिनेश सिंह ने बताया कि जब वह सुबह अपने खेत पर प्याज की फसल देखने गया तो देखा कि एक बड़ा सा गुब्बारा खेत में फटकर गिरा हुआ है और उस गुब्बारे में बंधा एक लंबा धागा दूसरी खेत तक एक डब्बे में बंधा हुआ है और उसमें लाल रंग का बल्ब जल रहा था. जिसे देखकर डर गया और ग्रामीणों को इसकी सूचना दी. ग्रामीण खेत पर पहुंचे और तारापुर थाना को इस घटना की सूचना दी.

ग्रामीणों ने बताया कि हूबहू यह बम हीं लग रहा था. थर्मोकोल में लपेटे डब्बे पर एक पत्थर भी मारा, जिसके बाद वह बल्ब जलना बंद हो गया. पुलिस संदिग्ध डब्बे को थाना लाई और उसे जब खोला तो उसके अंदर बैटरी, आईसी चिप और कई छोटी मशीन लगी दिखी.

बम नहीं बल्कि मौसम विभाग के द्वारा छोड़ा गया विंड डिडेक्टर था

तारापुर के अपर थानाध्यक्ष अजितेंद्र कुमार ने संदिग्ध डब्बे को उठाया और उसकी तहकीकात की. उसके बाद अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि यह विंड डिक्टेटर है. जो मौसम विभाग द्वारा छोड़ा जाता है. अपर थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि कुछ महीने पहले इसी तरह का हूबहू डब्बा ग्वालियर में मिला था और वहां भी ग्रामीण उसे बम ही समझ रहे थे. जबकि मौसम विभाग द्वारा गुब्बारे में लगाकर इस विंड डिडेक्टर छोड़ा जाता है.

Tags: Bihar News, Munger news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें