दो बच्चों की मां नर्मदा देवी पर प्यार का इस कदर चढ़ा बुखार की वह अपने पड़ोस में रहने वाले रिश्ते में जेठ के साथ फरार हो गई.
बिहार के मुंगेर जिला के अंतर्गत असरगंज थाना क्षेत्र के मकवा गांव में दो बच्चों की मां नर्मदा देवी पर प्यार का इस कदर चढ़ा बुखार की वह अपने पड़ोस में रहने वाले रिश्ते में जेठ के साथ फरार हो गई. बताया जा रहा है कि महिला सारे सामाजिक बंधन तोड़कर जिस जेठ कैलाश साह के साथ फरार हुई है वह चार बच्चों का पिता है. महिला अपने पति को छोड़कर अपने दोनों बच्चों को साथ लेकर गई है.
इसके बाद पीड़ित पति त्रिपुरारी साह ने असरगंज थाने में शिकायत दी है. जानकारी के अनुसार, पीड़ित पति त्रिपुरारी साह की शादी बेगूसराय जिला अंतर्गत रघुनाथपुर निवासी शिकारी शाह के पुत्री नर्मदा से 2007 में हुआ था. जिससे उसके दो बच्चे भी है. त्रिपुरारी साह मुंबई में रह मजदूरी का काम करता और अपने घर मुंगेर भी पैसा भेजा करता था. इससे उसके पत्नी और बच्चों का जीविका चलती थी. इसी दैरान नर्मदा का अपने पड़ोस में रहने वाले रिश्ते में जेठ लगने वाले चार बच्चों के पिता कैलाश साह के साथ नजरें चार हो गई. धीरे-धीरे दोनों के बीच प्यार हो गया और दोनों एक-दूसरे के साथ घंटों फोन पर बातें भी करने लगे.
इस बात की भनक त्रिपुरारी साह को भी हुई और जिसको ले दोनों के बीच कहासुनी भी हुई. पर दोनों के सिर प्यार इस कदर हावी हुआ की चार दिन पूर्व 22 जनवरी को दोनों ने रिश्ते को कलंकित करते हुए एक दूसरे के साथ फरार हो गए. नर्मदा अपने साथ दोनों बच्चो को भी ले गई. वहीं इसकी सूचना के बाद जब त्रिपुरारी घर पहुंचा तो पूरा घर खाली पड़ा था. शादी में मिले जेवर जेवरात भी गायब थे. इसके बाद पीड़ित पति के द्वारा असरगंज थाना में पत्नी के भागने का आरोप लगाते हुए कैलाश साह सहित चार के खिलाफ लिखित आवेदन दिया. पति त्रिपुरारी ने बताया कि तकरीबन 2 साल से मेरी पत्नी बगल के ही कैलाश शाह से फोन से बात करती थी, जिसको लेकर घर में लगातार तू-तू मैं-मैं होते रहता था.
घर में जितना जेवर जेवरात और पैसा था अपने साथ लेकर कैलाश शाह के साथ भाग गई है. घर में रखे चावल, दाल, गेहूं एवं कपड़ा तक नहीं छोड़ी है हम मुंबई में रहकर मजदूरी करते हैं हमको 23 तारीख को पता चला कि मेरी पत्नी कैलाशा साह के साथ भाग गई। मालूम हो कि पूर्व में भी इस मामले को लेकर बुद्धिजीवी एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा पंचायती किया गया था। वहीं आवेदन मिलने के बाद पोलिस जांच में जुट गई ।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Munger news