होम /न्यूज /बिहार /Viral Video: 'कोई एक आदमी आकर पूछिए...', BDO की बात सुन भड़के दबंग, करने लगे हाथापाई

Viral Video: 'कोई एक आदमी आकर पूछिए...', BDO की बात सुन भड़के दबंग, करने लगे हाथापाई

Viral Video : मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर के BDO सत्य नारायण पंडित के साथ एक दबंग व्‍यक्ति द्वारा मारपीट करने के प्रया ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट-सिद्धांत राज

मुंगेर. बिहार के मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर के BDO को लिपिक कक्ष में भीड़ को समझाना महंगा पड़ गया. भीड़ में शामिल एक दबंग व्यक्ति ने बीडीओ को ना सिर्फ भद्दी-भद्दी गालियां दी बल्कि उनके साथ हाथापाई का प्रयास भी किया. इस घटना का वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो के वायरल होने के बाद दबंग व्यक्ति समेत 10 लोगों पर केस दर्ज कराया गया है. इस घटना के बाद सेहवेली खड़गपुर प्रखंड कार्यालय के कर्मी सहमे हुए हैं.

दरअसल हवेली खड़गपुर प्रखंड कार्यालय के लिपिक कक्ष में एक दबंग व्यक्ति अपने 10 सहयोगियों के साथ घुस गया और पूछने लगा कि यहां का आरटीपीएस काउंटर कहां है? तभी लिपिक कक्ष में मौजूद बीडीओ सत्य नारायण पंडित ने कहा कि इतने लोगों को अंदर आने की क्या जरूरत है. कोई एक आदमी आकर पूछिए, लेकिन उसे बीडीओ की यह बात पसंद नहीं आई. छूटते ही वह बीडीओ को भद्दी-भद्दी गाली देते हुए उनसे हाथापाई का प्रयास करने लगा. वहीं, किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया.

कार्यालय के जरूरी कागजात भी फाड़े
इस घटना के बाद बीडीयो सत्यनारायण पंडित ने बताया कि उस व्यक्ति ने अचानक आकर मेरे साथ न सिर्फ मारपीट का प्रयास किया बल्कि मोबाइल छीनने की भी कोशिश की. इसके बाद भी जब उसका मन नहीं भरा तो उसने टेबल पर रखे जरूरी कागजातों को फाड़ दिया. बीडीओ ने बताया कि इस घटना के बाद मैंने तुरंत खड़गपुर थाना को सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मुख्य आरोपी को हिरासत में ले लिया.

मुख्य आरोपी के साथ आए सभी लोग हुए फरार
इस पूरे घटना में मुख्य आरोपी के साथ 10 लोग थे, लेकिन जब मामला ज्यादा गंभीर हो गया तो सभी फरार हो गए. हालांकि कार्यालय के कर्मचारी और लोगों के सहयोग से मुख्य आरोपी को पकड़ लिया गया. फिर पुलिस के हवाले कर दिया गया. थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने कहा कि प्रखंड विकास पदाधिकारी की शिकायत पर मुख्य आरोपी सीताराम यादव पुत्र वरुण कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही 10 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

Tags: Bihar police, Munger news, Viral video

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें