रिपोर्ट- सिद्धांत राज
मुंगेर. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा के तहत 7 फरवरी को मुंगेर आएंगे. इस दौरान वह जिले के विभिन्न पंचायतों का दौरा कर कई योजनाओं का लोकार्पण करेंगे. संभावना यह भी जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित अन्य मंत्री शामिल रहेंगे.समाधान यात्रा के दौरान सीएम जमालपुर प्रखंड के गुलालपुर गांव भी जाएंगे.जहां वो पाल समुदाय (गरेरी समाज) की महिलाओं से मिलकर भेड़ की ऊन से हस्तनिर्मित कंबल बनाने के काम को समझेंगे. यहां की महिलाएं भेड़ ऊन से चरके पर धागा तैयार करती हैं. उनके पूर्वज भी यही काम करते थे. इसके अलावा इसी गांव में मुख्यमंत्री दलित एवं महादलित उद्यमी योजना के तहत युवाओं द्वारा संचालित आटा-सत्तू चक्की मिल को देखेंगे एवं इसी गांव में प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई का लोकार्पण भी करेंगे.
मुख्यमंत्री के आने पर लगने लगी पदाधिकारियों की दौड़
कुछ साल पहले पाल समुदाय की महिलाएं जीविका से जुड़ी. इसके बाद उन्हें स्वयं सहायता समूह के तहत कंबल निर्माण करने के लिए एक लकड़ी की मशीन प्रदान की गयी . जिससे इस काम को करने में इन महिलाओं को थोड़ी बहुत सुविधा मिल रही है. महिलाओं ने बताया कि जब मुख्यमंत्री आ रहे हैं, तब सब पदाधिकारी हमारे यहां चक्कर लगा रहे हैं और हमसे दिक्कत जान रहे हैं. इससे पहले कोई भी हमारी मदद को नहीं आया था. हम बहुत दिक्कत में इस काम को कर कम मुनाफे में अपना जीवन यापन कर रहे हैं.
भेड़ को बीमारी से बचाने के लिए पटना से लानी पड़ती है दवा
गुलालपुर गांव में पाल समुदाय के लगभग 35 घर हैं. सभी महिलाएं मिलकर 300 से 400 भेड़ पालती हैं. वह भेड़ों को ऋषि कुंड के पहाड़ी क्षेत्र में रखते हैं, ताकि चारा मिल सके. वहां से भेड़ के बाल को काटकर लाया जाता है और उससे ऊन बनाकर कंबल का निर्माण किया जाता है. वहीं इस काम को कर रही महिलाओं ने बताया कि भेड़ में यदि किसी तरह की बीमारी आ जाती है तो उन्हें किसी प्रकार का वैक्सीन या दवाई नहीं मिल पाती है , जिस कारण एक साथ कई भेड़ मरने लगती हैं आगे उन्होंने बताया कि यदि भेड़ में बीमारी होती है तो हमें पटना से दवाई लाकर उनका इलाज कराना पड़ता है, जो काफी महंगा पड़ता है. यदि जिले में सारी सुविधा मिलने लगेगी तो इस काम को और बेहतर कर सकेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Munger news