होम /न्यूज /बिहार /Bihar board result 2023: पिता बेचते हैं दूध, बेटी बनी साइंस टॉपर, जानें कैसी मिली सफलता

Bihar board result 2023: पिता बेचते हैं दूध, बेटी बनी साइंस टॉपर, जानें कैसी मिली सफलता

X
मां

मां के साथ मुजफ्फरपुर की जिला टॉपर सानिया.

BSEB Bihar Board 12th Result 2023 Topper List: सानिया बताती हैं कि आगे वह एग्रीकल्चर की पढ़ाई करना चाहती हैं. इसके लिए ...अधिक पढ़ें

अभिषेक रंजन
मुजफ्फरपुर. 
प्रतिभा संसाधनों का मोहताज नहीं होती है. गांव में रहकर भी छात्र टॉप कर सकते हैं. जरूरी नहीं की इसके लिए महानगरों का ही रुख किया जाए. ऐसी ही है मुजफ्फरपुर की बेटी सानिया कुमारी. बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा का रिजल्ट घोषित हो गया. जिसमें मुजफ्फरपुर जिले के मुरौल प्रखंड अंतर्गत ईटहा गांव निवासी सुरेंद्र प्रसाद यादव की बेटी सानिया ने जिला टॉप किया है. साइंस से टॉपर सानिया कुमारी को 456 अंक आया है. उसकी इस सफलता से घर वालों एवं गांव के लोगों में खुशी का माहौल है. बात दें कि जिला टॉपर सानिया के पिता सुरेंद्र प्रसाद यादव दूध का सेंटर चलाते हैं और मां गृहणी हैं. सानिया बताती है कि मेहनत के बदौलत इंसान अपना भाग्य बदल सकता है और जो चाहे पा सकता है.

नोट्स बनाकर करती थी पढ़ाई
सानिया गांव में ही एक कोचिंग में पढ़ाई करती थी. पढ़ाई के साथ-साथ घर के काम में भी मां का हाथ बंटाती थी. न्यूज 18 लोकल से बातचीत में सानिया कहती है कि उनकी इस सफलता में गुरुओं का बहुत योगदान रहा है. बिना गुरु के यह सफलता पाना संभव नहीं था. सानिया बताती है कि वह पढ़ाई के साथ-साथ शॉर्ट और लॉन्ग नोट्स भी बनाती थी. उनकी इस सफलता में नोट्स बनाकर पढ़ाई करने का बहुत योगदान रहा.

बीएससी एग्रीकल्चर की करना चाहती है पढ़ाई
सानिया बताती हैं कि आगे वह एग्रीकल्चर की पढ़ाई करना चाहती हैं. इसके लिए बीएससी एग्रीकल्चर के लिए किसी यूनिवर्सिटी या कॉलेज में दाखिला लेना चाहती है. सानिया बताती हैं कि खेती- किसानी के बारे में जानना उनकी रूचि है, क्योंकि उनका परिवार भी खेती-किसानी से जुड़ा है. ऐसे में सानिया बीएससी एग्रीकल्चर करने के साथ-साथ सिविल सेवा की तैयारी के प्रति रुझान रखती है.

Tags: Bihar Board 12th results, Bihar Board News, Bihar News, Muzaffarpur news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें