होम /न्यूज /बिहार /Video: पिंक टीशर्ट और ब्लू जींस वाली युवती को कार सवारों ने उठाया, पुलिस पड़ताल में हुआ यह खुलासा

Video: पिंक टीशर्ट और ब्लू जींस वाली युवती को कार सवारों ने उठाया, पुलिस पड़ताल में हुआ यह खुलासा

मुजफ्फरपुर में लड़की के किडनैपिंग मामले में हुआ बड़ा खुलासा,

मुजफ्फरपुर में लड़की के किडनैपिंग मामले में हुआ बड़ा खुलासा,

Bihar News: सीसीटीवी में दिख रहा है कि ब्लू जींस और पिंक टीशर्ट पहने एक लड़की जा रही है, तभी स्विफ्ट डिजायर कार अचानक ल ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

मुजफ्फरपुर में लड़की के किडनैपिंग मामले में हुआ बड़ा खुलासा.
मुजफ्फरपुर अहियापुर थाना पुलिस ने पड़ताल के बाद खोला भेद.
पति से झगड़ा कर घर छोड़कर भाग रही थी युवती, पति ने उठाया.

रिपोर्ट- प्रियांक सौरभ
मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर में एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया, जिसके बाद हड़कंप मच गया. दरअसल मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर कुछ लोग एक लड़की को जबरन गाड़ी में बैठा कर ले गये. इस वीडियो के सामने आते ही पुलिस जांच में जुट गई, जिसको लेकर अब ये खुलासा हुआ कि जिस लड़की को गाड़ी में जबरन बिठाया गया वो उसकी पत्नी ही थी. मगर सवाल यह था कि आखिर उसे बीच सड़क से उठाया क्यों गया?

दरअसल, पुलिस ने इस मामले में पड़ताल की तो CCTV फुटेज में दिख रही गाड़ी के नंबर के आधार पर गाड़ी को खोजा . उसके ड्राइवर से पूछताछ की तो ये खुलासा हुआ कि दोनों पति-पत्नी हैं. फिर पुलिस में पति-पत्नी को थाना में बुलाया और पूछताछ की. इसमें ये बात सामने आई कि दोनों में झगड़ा हुआ था, इसको लेकर लड़की घर से निकलकर कही जा रही थी. इसके बाद पति चंदन ने उसे ढूंढना शुरू किया, और जब रोड किनारे मिली तो उसे जबरन गाड़ी में बिठाया.

दरअसल, अहियापुर थाना क्षेत्र का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया जिसमे दिख रहा है कि ब्लू जींस और पिंक टीशर्ट पहने एक लड़की जा रही है, तभी स्विफ्ट डिजायर कार अचानक लड़की के पास रूकती है. कार सवार को देखकर लड़की भागने लगती है, लेकिन थोड़ी दूर जाकर वे लोग लड़की को जबरन गाड़ी में बैठा कर अपने साथ ले जाते हैं.

घटना की सूचना अहियापुर पुलिस को दी गई. सूचना पर अहियापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन की. थोड़ी देर बाद डीएसपी टाउन राघव दयाल भी मौके पर पहुंच गए. नगर डीएसपी राघव दयाल ने इसका खुलासा करते हुए बताया कि दोनों पति पत्नी है, और आपसी विवाद में लड़की कहीं जा रही थी.

Tags: Bihar News, Crime In Bihar, Muzaffarpur news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें