होम /न्यूज /बिहार /Good News: साथियों के साथ मिलकर हमउम्र छात्रों को NASA भेजते हैं दिव्य प्रकाश, इस क्लास के हैं छात्र

Good News: साथियों के साथ मिलकर हमउम्र छात्रों को NASA भेजते हैं दिव्य प्रकाश, इस क्लास के हैं छात्र

X
दिव्य

दिव्य प्रकाश और उनके साथी.

मुजफ्फरपुर के बी.बी कॉलेजियट में 12वें में पढ़ने वाले दिव्य प्रकाश कहते हैं कि अपने संस्था के तहत वो कई कार्यशाला आयोजि ...अधिक पढ़ें

अभिषेक रंजन

मुजफ्फरपुर. अगर आपसे कहें कि अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा की ओर से संचालित असोसिएटेड ग्रुप Indian Association for Advance Research यानी IAAR को बिहार के मुजफ्फरपुर के बी.बी कोलिजियट के 12वीं के छात्र दिव्य प्रकाश चलाते हैं तो आपको यकीन नहीं होगा. लेकिन, यह सच है. इस संस्था की ओर से नासा के कार्यशाला का आयोजन किया जाता रहता है, ताकि मुजफ्फरपुर से बच्चों को नासा भेजने के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ उन्हें बताया जा सके कि आखिर नासा के साथ अपने आइडियाज़ को कैसे शेयर करें. दिव्य प्रकाश बताते हैं कि IAAR का उद्देश्य है कि नासा और इसरो जैसी बड़ी संस्थाओं के कार्यक्रम के बारे में छात्रों को बताया जाये.

दिव्य प्रकाश कहते हैं कि अपने संस्था के तहत वो कई कार्यशाला आयोजित करेंगे जिसमें हमलोग विद्यार्थियों को बताएंगे कि कैसे वो नासा से कनेक्ट हो सकते हैं और अपना आइडिया नासा तक पहुंचा सकते हैं. वो कहते हैं कि नासा में अपना आइडिया मात्र दो वेबसाइट से भेजा जा सकता है. पहला- Novel claim portal और दूसरा- NASA stem portal. इस पोर्टल पर विद्यार्थियों को आइडिया भेजने के लिए उन्हें सबसे पहले एक रिसर्च पेपर बनाना होगा. अपनी एक टीम बनानी होगी या वो किसी दूसरी टीम को भी जॉइन कर सकते हैं.

16 साल से कम होनी चाहिए उम्र

वो बताते हैं इसमें हिस्सा लेने के लिए छात्रों की उम्र 16 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए. उनके पास तकनीकी नॉलेज होना चाहिए. साथ ही, विद्यार्थी को इमरजेंसी मैनेजमेंट आना चाहिए. दिव्य प्रकाश बताते हैं कि ऐसी कई प्रक्रिया है, जिसे स्टूडेंट को फॉलो करना होता है. दिव्य प्रकाश अपने साथी सत्यम चौबे, श्रेया सिंह, हर्ष राज, शाहबाज फैज के साथ इस काम को आगे बढ़ा रहे हैं.

दिव्य प्रकाश ने न्यूज़ 18 लोकल से बताया कि नासा चाहता है कि जैसे हमलोग उससे जुड़े हुए हैं, वैसे ही अन्य स्टूडेंट भी जुड़ें ताकि हमारे समाज के बच्चों का विकास हो.

Tags: Bihar News in hindi, Muzaffarpur news, Nasa

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें