सुषमा स्वराज की हर बात भारतीय संस्कृति और संस्कार का संदेश देती थी.
माथे पर बड़ी सी गोल बिंदी, मांग में चौड़ी मांग में लाल टेस सिन्दूर, हर मौके के हिसाब से साड़ियां पहनना और अपनी तरह की जैकेट और वाणी में गजब की धार. ओजस्वी भाषण कला के साथ ही ड्रेसिंग सेंस. ये चीजें जैसे सुषमा स्वराज की पहचान बन गईं थीं. सुषमा का लोगों से सरोकार सिर्फ राजनीतिक के लिए ही नहीं था बल्कि अपने समय की और साथ की महिलाओं और युवतियों को परंपराओं और रहन-सहन के बारे में बतलाना नहीं भूलती थीं.
1977 के मुजफ्फरपुर संसदीय चुनाव में जॉर्ज फर्नांडिस के लिए चुनाव प्रचार अभियान की कमान संभालने वाली सुषमा स्वराज बीच मांग में चौड़ी लकीर वाली सिन्दूर करती थीं. यही नहीं वह सभी महिलाओं को एैसा ही करने के लिए प्रेरित भी करती थीं. खासकर उन युवतियों को जो आड़े-तिरछे मांग में सिन्दूर करतीं या फिर बाल से सिन्दूर को छिपाने के लिए अलग लुक देने की कोशिश करतीं.
सुषमा स्वराज से संबंधित संस्मरण को सुनाते हुए जेडीयू नेता और अधिवक्ता अरूण कुमार बताते हैं कि बेहिचक महिलाओं को बीच मांग में सिन्दूर लगाने के लिए नुक्कड़ सभाओं से लेकर राजनीतिक भेंट-मुलाकात में भी वे ऐसा ही करने कहतीं.
बाबा गरीबनाथ धाम में डमरू बजाकर करती थीं शिव वंदना
1997 में जॉर्ज के जेल में रहते हुए जब मुजफ्फरपुर से उनका नामांकन हुआ तो सुषमा स्वराज ही उनके चुनाव प्रचार अभियान की कमान संभाल रही थी. लेकिन जब कार्यकर्ताओं के साथ बाबा गरीबनाथ धाम में संध्या कालीन आरती के लिए सुषमा पहुंची तो पूरी तरह भक्ति में लीन हो गईं. हाथ में डमरू लेकर शिव की स्तुतिगान में सुषमा तल्लीन हो गईं और सभी कार्यकर्ताओं को बाबा की भक्ति में लीन कर दिया.
सुषमा के ओजस्वी भाषण के कायल थे युवा
अधिवक्ता अरूण कुमार बताते हैं कि सभी गुणों से पूर्ण एक भारतीय नारी जो स्पष्टवादी, कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद और जनता को परिवर्तन के लिए तैयार करने वाली एक सशक्त नेत्री के तौर पर सुषमा की पहचान थी. वह बेहतरीन संगठनकर्ता भी थीं. महज 10 दिनों के सघन चुनाव प्रचार अभियान में ही लोगों के दिलो-दिमाग पर अमिट छाप छोड़ी थी. खासकर युवा उनके ओजस्वी भाषण के कायल थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, George Fernandes, Muzaffarpur news, PATNA NEWS, Sushma swaraj, Sushma swaraj death