होम /न्यूज /बिहार /मुजफ्फरपुर बॉयलर ब्लास्ट: कंपनी के डायरेक्टर विकास मोदी समेत 5 लोगों के खिलाफ वारंट जारी

मुजफ्फरपुर बॉयलर ब्लास्ट: कंपनी के डायरेक्टर विकास मोदी समेत 5 लोगों के खिलाफ वारंट जारी

मुजफ्फरपुर में नूडल्स फैक्ट्री के बॉयलर में ब्लास्ट की घटना में सात लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई अन्य घायल हुए थे (फाइल फोटो)

मुजफ्फरपुर में नूडल्स फैक्ट्री के बॉयलर में ब्लास्ट की घटना में सात लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई अन्य घायल हुए थे (फाइल फोटो)

Bihar News: बेला थानेदार कुंदन कुमार की ओर से दाखिल अर्जी पर सोमवार को सुनवाई करते हुए एसीजेएम आफताब आलम ने फैक्टी के न ...अधिक पढ़ें

मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित नूडल्स फैक्ट्री में बॉलयर ब्लास्ट (Muzaffarpur Factory Blast) मामले में कोर्ट द्वारा इसके निदेशक विकास मोदी, उनकी पत्नी श्वेता मोदी समेत पांच आरोपितों के खिलाफ वारंट (Warrant) जारी किया गया है. बेला थानेदार कुंदन कुमार की ओर से दाखिल अर्जी पर सोमवार को सुनवाई करते हुए एसीजेएम आफताब आलम ने वारंट जारी करने का यह आदेश दिया. मामले में मुख्य आरोपियों के अलावा फैक्ट्री के मैनेजर उदय शंकर, सुपरवाइजर रोहित कुमार और दिग्विजय कुमार के खिलाफ भी वारंट जारी किया गया है.

कोर्ट से वारंट का आदेश प्राप्त कर बेला थाना पुलिस ने पांचों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई तेज कर दी है.

नूडल्स फैक्ट्री के बॉयलर में ब्लास्ट से 7 लोगों की मौत

बता दें कि बीते 26 दिसंबर की सुबह लगभग सवा नौ बजे बेला औद्योगिक क्षेत्र स्थित अंशुल स्नैक्स व बेवरेज प्राइवेट लिमिटेड की फैक्ट्री के बॉयलर में ब्लास्ट हुआ था. इस हादसे में सात मजदूरों की मौत हो गई थी जबकि कई अन्य लोग घायल हुए थे. इस धमाके की गूंज पांच किलोमीटर दूर तक सुनाई दी थी. बॉयलर में ब्लास्ट होने से अफरा-तफरी फैल गई और वहां काम करने वाले लोग इसकी चपेट में आ गए थे.

हादसे की सूचना मिलने के बाद प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए मलबे को हटा कर शवों को बरामद किया था. इस घटना में घायल हुए लोगों को स्थानीय श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (SKMCH) में भर्ती करवाया गया था.

इस घटना को लेकर बियाडा के औद्योगिक प्रभारी प्रशांत कुमार ने फैक्ट्री संचालक समेत पांच लोगों को आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस हादसे पर दुख जताया था और मृतकों के परिवारवालों को चार-चार रुपये के मुआवजे का ऐलान किया था.

Tags: Big blast, Bihar News in hindi, Crime News, FIR, Muzaffarpur news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें