. बिहार के मुजफ्फरपुर जिले (Muzaffarpur) में बेखौफ अपराधियों ने एक कारोबारी को खदेड़ कर गोली मार दी. कारोबारी मनोज राय के सीने में गोली लगी है. मनोज राय को निशाना बनाकर दो अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग (Firing) की, जिसमें से एक गोली कारोबारी के सीने में बाईं ओर लगी है. घायल अवस्था में मनोज राय को उसके भाई सज्जन राय ने बैरिया स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
घटना जिले के औराई थाना इलाके के रामनगर चौक की है. घायल मनोज राय ने बताया कि उसका पत्तल और ग्लास का कारोबार है. सुबह-सुबह वो अपनी दुकान पर खड़ा था, उसी समय शाही मीनापुर निवासी नितिन शाही वहां आया. उसके साथ बाइक पर एक और कोई अज्ञात व्यक्ति था, जिसने मनोज को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी. मनोज भागने लगा तो उसे खदेड़ कर गोली चलाना शुरू कर दिया गया. फायरिंग के दौरान एक गोली मनोज के सीने में लग गई, लेकिन उसने अपने भाई सज्जन राय के घर में घुसकर जान बचाई.
मनोज राय के भाई सज्जन ने कहा कि गोली की आवाज सुनकर वो बाहर निकले तो पता चला कि अंधाधुंध फायरिंग हो रही थी. जब वहां भीड़ बढ़ने लगी तो बाइक सवार अपराधी फरार हो गए. उसके बाद घायल भाई को तत्काल सज्जन राय ने बैरिया स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया.
घटना की सूचना मिलने पर औराई थाना पुलिस दल-बल के साथ पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है. जानकार सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि शराब कारोबार के विवाद में गोली चली है. हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा रही है. औराई थानाध्यक्ष रविंद्र राय ने बताया कि घायल के बयान उसके ठीक होने के बाद लिया जाएगा और उसके बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल सुबह-सुबह की से औराई का इलाका दहल गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 15, 2020, 08:50 IST