बिहार के मुजफ्फरपुर में दो युवकों की जघन्य हत्या कर दी गई है. दोनों के शव मुजफ्फरपुर- हाजीपुर रेल खंड पर पटरी किनारे मिले हैं. मृतकों की पहचान सन्नी पटेल और टिंकू सिंह के रूप में हुई है. दोनों सदर थाना इलाके के पताही के रहने वाले थे. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इलाके की है. कहा जा रहा है कि दोनों युवकों की हत्या उनके साथ रहने वाले दोस्तों ने ही की है और रेल दुर्घटना का शक्ल देने के लिए शवों को रेलवे पटरी पर रख दिया. सूचना मिलने पर रेल थाना पुलिस ने तुरंत शवों को कब्जे में लेकर एसके मेडिकल कॉलेज में भेज दिया. मृतक सन्नी मुजफ्फरपुर पुलिस का मुखबिर बताया जा रहा है.
मृतक के परिजनों ने बताया कि पताही विश्वनाथ के चंद्रकिशोर पटेल का बेटा सन्नी पटेल और ललन सिंह का पुत्र टिंकू सिंह मंगलवार की शाम को जैकेट खरीदने के के लिए एक साथ घर से निकले थे. लेकिन दोनों रात तक घर नही पहुंचे. फोन करने पर सन्नी ने बताया कि वह माड़ीपुर के रामराजी रोड निवासी अजय पटेल के साथ है. लेकिन अगले दिन सुबह में दोनों की हत्या की खबर मिली.
सन्नी के भाई प्रिंस का आरोप है कि माड़ीपुर के अजय पटेल, सद्दाम, खालिद और सोनु ने मिलकर दोनों की हत्या की है. परिजनों के मुताबिक सन्नी और टिंकू की इन लोगों से पहले से हीं लड़ाई चल रही थी. जिसकी वजह से अजय पटेल ने साजिश करके उन्हें बुलाया और रात को दोनों को
पिलाया. नशे की हालत में सबने मिलकर सन्नी और टिंकू को मार डाला.
चारों आरोपी पहले से हत्याकांड के आरोपी रहे हैं और अजय पटेल जेल भी जा चुका है. फिलहाल आरोपी जमीन दलाली का काम करता है. इधर रेल डीएसपी रामाकांत उपाध्याय ने बताया कि पहले यह मामला दुर्घटना का लग रहा था. लेकिन शाम को थाना पहुंचे परिजनों ने मामले का खुलासा किया. परिजनों के मुताबिक, मृतक सन्नी का खून से सना जुता और बेल्ट अजय पटेल के मोहल्ले में मिली है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : December 27, 2018, 09:23 IST