Kurhani By Poll Result 2022: कुढ़नी उपचुनाव के कांटे के मुक़ाबले में बीजेपी के केदार प्रसाद गुप्ता कुढ़नी के किंग बने हैं. केदार प्रसाद गुप्ता ने जेडीयू उम्मीदवार मनोज कुशवाहा को 3632 वोटों से हराकर चुनाव जीत लिया है. बीजेपी को 76648 वोट मिले हैं, वहीं जेडीयू को 73016 मत प्राप्त हुये हैं. बीजेपी के लिए यह बड़ी जीत मानी जा रही है.
मुजफ्फरपुर. विधानसभा उपचुनाव का परिणाम सामने आ गया है. कुढ़नी उपचुनाव के कांटे के मुक़ाबले में बीजेपी के केदार प्रसाद गुप्ता कुढ़नी के किंग बने हैं. केदार प्रसाद गुप्ता ने जेडीयू उम्मीदवार मनोज कुशवाहा को 3632 वोटों से हराकर चुनाव जीत लिया है. बीजेपी को 76648 वोट मिले हैं, वहीं जेडीयू को 73016 मत प्राप्त हुये हैं. बीजेपी के लिए यह बड़ी जीत मानी जा रही है. दरअसल इस चुनाव में बीजेपी का मुकाबला सीधे तौर पर 7 पार्टियों से था, ऐसे में कांटे की इस टक्कर में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. दरअसल लोकसभा चुनाव के पहले कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव को बिहार की राजनीति में सेमीफाइनल माना जा रहा था. ऐसे में इस चुनाव के परिणाम का इंतजार बिहार के राजनेताओं के साथ-साथ पूरी जनता को था.
अधिक पढ़ें ...महागठबंधन के कुढ़नी हार पर जगदानंद सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि गठबंधन फिलहाल वह स्वरूप नहीं ले पाया है. जिस तैयारी की जरूरत थी वो हम सभी नहीं कर पाए. कई बूथों पर गरीब दलित वोट नहीं दे पाए, बीजेपी ने मसल पावर से यह चुना जीता है. जनता उम्मीदवारों को देखरेख कर परखती है. कार्यकर्ताओं को हताश होने की जरूरत नहीं, यह बिहार में बदलाव का कोई संकेत नहीं है. अंतिम राउंड तक हमारा उम्मीदवार आगे था,थोड़ी कमी रह गई है जिसे पूरा किया जायेगा.
कुढ़नी में बीजेपी की जीत के बाद उपेन्द्र कुशवाहा ने बड़ा बयान दिया है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जनता हमारे हिसाब से नहीं बल्कि हमे जनता के हिसाब से फ़ैसला लेना होगा. जनता के हिसाब से राजनीति करनी होगी.
बिहार के कुढ़नी विधानसभा चुनाव का परिणाम सामने आ गया है. बीजेपी के केदार प्रसाद गुप्ता ने जेडीयू उम्मीदवार मनोज कुशवाहा को 3632 वोटों हराया है. वहीं कांग्रेस नेता अजीत शर्मा ने कुढ़नी सीट पर महागठबंधन की हार के लिए शराबबंदी को जिम्मेदार ठहराया है.
कुढ़नी में हार पर पूर्व मंत्री राजद के वरिष्ठ नेता श्याम रजक ने कहा कि जनता के फैसले का हम स्वागत करते है. हार की समीक्षा की जायेगी. आखिर कहां चूक हुई है यह समीक्षा का विषय है.
कुढ़नी उपचुनाव के कांटे के मुक़ाबले में बीजेपी के केदार प्रसाद गुप्ता कुढ़नी के किंग बने हैं. केदार प्रसाद गुप्ता ने जेडीयू उम्मीदवार मनोज कुशवाहा को 3632 वोटों से हराकर चुनाव जीत लिया है. बीजेपी के लिए यह बड़ी जीत मानी जा रही है.
22वें राउंड में बीजेपी उम्मीदवार केदार प्रसाद गुप्ता 2866 वोटों से आगे निकल गए हैं. अब सिर्फ एक राउंड की गिनती बाकी है. ऐसे में उनकी जीत अब तय मानी जा रही है. महज औपचारिक ऐलान बाकी है.
कुढ़नी उपचुनाव का परिणाम थोड़ी ही देर सबके सामने आने वाला है. दरअसल 21 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. 21वें राउंड में बीजेपी 1767 वोटों से आगे चल रही है. वहीं अब महज 2 राउंड की गिनती बची है. चुनाव परिणाम की घोषणा को लेकर मतगणना केंद्र के बाहर समर्थकों की भीड़ जुट गयी है.
कुढ़नी चुनाव परिणाम बिलकुल क्रिकेट मैच की तरह रोमांचक होता जा रहा है. 20वें राउंड में एक बार फिर बीजेपी 1151 वोटों से जेडीयू से आगे निकल गयी है. अब महज 3 राउंड की गिनती बची है. ऐसे में रिजल्ट का रोमांच धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है.
कुढ़नी में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. कुढ़नी में रिजल्ट का सस्पेंस अभी भी जारी है. 19वें राउंड में बीजेपी ने बढ़त बना ली और जेडीयू से आगे निकल गयी है. बता दें, बीते 9 राउंड से जेडीयू लगातार बीजेपी से आगे चल रही थी.
8th राउंड
कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव के हुए मतदान के आज मतगणना का काउंट जारी है.
18 th राउंड में कुल मत
BJP 59087
JDU 61567
VIP 7535
AIMIM 2843
NOTA 3202
JDU बीजेपी से 2477 मत से आगे है.
कुढ़नी में जीत किसकी होगी यह स्थिति बहुत स्पष्ट नहीं हो पायी है. मतगणना कुल 23 राउंड में पूरी होनी है. ऐसे में अभी भी 6 राउंड बाकी है. इसलिए अभी रिजल्ट को लेकर कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगी. कुढ़नी चुनाव के मतगणना के दौरान लगातार आंकड़े बदल रहे हैं. पलड़ा कभी बीजेपी तो कभी जेडीयू की तरफ झुक रहा है.
17वें राउंड में जेडीयू उम्मीदवार मनोज कुशवाहा बीजेपी प्रत्याशी केदार प्रसाद गुप्ता से आगे चल रहे हैं. 17 वें राउंड में जदयू 2184 वोटों से आगे चल रही है. अभी भी 6 राउंड की गिनती जारी है.
15th राउंड
कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव के हुए मतदान के आज मतगणना का काउंट जारी है.
15th राउंड में कुल मत
BJP 50611
JDU 52302
VIP 5529
AIMIM 2295
NOTA 2908
JDU बीजेपी से 1691 मत से आगे है.
13th राउंड
13वें राउंड में जेडीयू उम्मीदवार मनोज कुशवाहा बीजेपी प्रत्याशी केदार प्रसाद गुप्ता से आगे चल रहे हैं. 13वें राउंड के अनुसार बीजेपी को 44809 और जेडीयू को 46034 मत प्राप्त हुये हैं.
12th राउंड
कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव के हुए मतदान के आज मतगणना का काउंट जारी है।
12 th राउंड में कुल मत
BJP 41860
JDU 43412
VIP 3573
AIMIM 2131
NOTA 2430
JDU 1552 मत से आगे है.
11th राउंड
कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव के हुए मतदान के आज मतगणना का काउंट जारी है
11th राउंड में अब कुल मत
BJP 39265
JDU 40441
VIP 3375
AIMIM 1770
NOTA 2268
BJP भी पीछे चल रही अब JDU का अब भी 1176 मत से आगे है.
10th राउंड
कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव के हुए मतदान के लिए आज मतगणना जारी है.
10th राउंड में कुल मत
BJP 35569
JDU 36998
VIP 3057
AIMIM 1698
NOTA 2040
BJP भी पीछे चल रही अब JDU 1429 मत से आगे है.
9th राउंड
कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव के हुए मतदान के आज मतगणना का काउंट जारी है.
9th राउंड में कुल मत
BJP 32198
JDU 34000
VIP 2164
AIMIM 1649
NOTA 1745
BJP पीछे चल रही अब JDU 1802 मत से आगे है.
कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव के लिए लगातार वोटों की गिनती जारी है. अभी तक पांचवें राउंड की गिनती पूरी हो गयी है. इससे पहले लगातार चौथे राउंड तक बीजेपी ने बढ़त बना रखी थी. लेकिन, पांचवें राउंड में JDU 682 वोटों से आगे निकल गयी है.
कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव के लिए लगातार वोटों की गिनती जारी है. अभी तक चौथे राउंड की गिनती पूरी हो गयी है. लगातार चौथे राउंड में भी बीजेपी ने बढ़त बना रखी है. चौथे राउंड में बीजेपी करीब 241 वोटों से आगे चल रही है.
बता दें, मुजफ्फरपुर के आरडीएस कॉलेज में सुबह 8 बजे से वोटों को गिनती शुरू हो गयी है. उम्मीद है कि दोपहर बाद इस चुनाव के परिणाम सबके सामने आ जाएंगे. मतगणना को लेकर काउंटिंग सेंटर पर विशेष तैयारी की गयी है. सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं. बता दें, कुढ़नी उपचुनाव 2022 में 3 लाख 11 हजार 728 वोटरों में से 57.9 प्रतिशत वोटर जिन्होंने अपने मत का प्रयोग किया था.
कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में महागठबंधन ने जेडीयू उम्मीदवार मनोज कुशवाहा को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं बीजेपी की ओर से केदार प्रसाद गुप्ता चुनावी मैदान में अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. इसके अलावा मुकेश सहनी की वीआईपी और असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम के उम्मीदवार भी चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. ऐसे में यह चुनाव बिहार के सीएम नीतीश कुमार के साथ-साथ बीजेपी व अन्य दलों के लिए भी प्रतिष्ठा की बात बन गयी है.
सभी दलों ने झोंकी पूरी ताकत
बता दें, कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव को अपने पाले में करने के लिए तमाम सियासी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी थी. दरअसल, इन दलों को भी पता है कि कुढ़नी का चुनाव परिणाम आनेवाले समय में सियासी समीकरण बनाने में बेहद मददगार हो सकती है कि कौन से समीकरणों और मोर्चे पर ज्यादा काम करना है; या फिर किस पाले को मजबूती से पकड़ कर रखना है. गौरतलब है कि आरजेडी विधायक अनिल सहनी को अदालत से सजा सुनाये जाने के बाद उनकी सदस्यता रद्द होने के कारण कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव कराया गया है.
प्रतिष्ठा की सीट बनी कुढ़नी
बिहार के वरिष्ठ पत्रकार अरुण पांडे कुढ़नी विधान सभा उपचुनाव को बिहार के सियासत के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानते हैं. वे कहते हैं, ये चुनाव सरकार लड़ रही थी. खासकर नीतीश कुमार ने ये सीट राजद से मांग कर लड़ी है, वो भी तब जब ये सीट राजद के पास थी. इस वजह से भी जदयू के लिए ये सीट महागठबंधन से ज्यादा जदयू के लिए प्रतिष्ठा की सीट बन गई है. यही वजह है कि जदयू के तमाम शीर्ष नेताओं ने कुढ़नी में जीत के लिए दिन रात मेहनत की है. खुद ललन सिंह ने कुढ़नी में कैंप किया था. इसके साथ ही चुनाव प्रचार के आखिरी दिन महागठबंधन के तमाम बड़े नेता भी कुढ़नी में मौजूद थे.