बिहार के मुजफ्फरपुर में महिला सिपाही ने खुदकुशी की कोशिश की है
रिपोर्ट- प्रियांक सौरव
मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर में एक महिला सिपाही ने आत्महत्या करने की कोशिश की. नेहा भारती नाम की ये महिला सिपाही नालंदा जिले के दीपपुर थाना इलाके की रहने वाली है. वर्तमान में वो मुजफ्फरपुर में बेला थाना में कार्यरत है. उसकी स्तिथि गंभीर बनी हुई है. उसके साथियों ने उसे एसकेएमसीएच में भर्ती कराया है. बताया जा रहा है कि छुट्टी नहीं मिलने से वह नाराज और परेशान भी थी.
इसी गुस्से में उसने जहर खाकर खुदकुशी कर ली. फिलहाल उसका इलाज किया जा रहा है. मौके से पुलिस ने सुसाइड नोट भी बरामद किया है जिसमें उसने बेला थाना प्रभारी हरेंद्र तिवारी के कारण आत्महत्या करने की बात कही है. घटना की सूचना मिलने पर नेहा का छोटा भाई निशांत एसकेएमसीएच पहुंचा. उसने कहा कि पिछले कुछ दिनों से नेहा की मां की तबियत खराब थी. उसी के लिए वह छुट्टी लेना चाहती थी. कॉल करती तो रोने लगती थी. बोली थी कि छुट्टी मिल नहीं पा रही है. वो बेला थाना में तैनात थी. थाना प्रभारी छुट्टी नहीं देते हैं. इस बात को लेकर महिला कांस्टेबल पिछले 10 दिनों से परेशान थी.
अचानक कॉल आया कि नेहा के साथ घटना हो गया है. वो रात को ही घर से निकल गया था. सुसाइड नोट में नेहा ने लिखा कि मैं नेहा भारती जब थाना गई तो थानाध्यक्ष से छुट्टी की मांग की तो मुझे धमकी देने लगे कि मैं छुट्टी नही दूंगा और तुम्हारा नौकरी भी फंसा दूंगा. ये बात बहुत बुरा तरीके का व्यवहार किया. गाली गलौज और अभद्र भाषा का प्रयोग किया, जो की मैं सुन नही पाई. इसके ऊपर ये भी बोले थाना प्रभारी कि जहां जाना है जाओ, मेरा कुछ नही कर पाओगी. मेरा पहुंच बहुत ऊपर तक है, जिससे मैं बहुत डर गई.
मैं अपने आप को मार डालने का उपाय करने जा रही हूं. सुसाइड नोट में उसने लिखा है कि इसमें मेरे परिवार या दोस्त या कोई सगे संबंधी का हाथ नहीं है. बेला थाना प्रभारी हरेंद्र कुमार तिवारी के कारण मैं आत्महत्या का कदम उठाने जा रही हूं. इस मामले को लेकर एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली है. लाइन डीएसपी मामले की जांच करेंगे और हर बिन्दुओं पर पड़ताल की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Muzaffarnagar news, Suicide