में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए गए ब्रजेश ठाकुर के राजदार मधु और अश्विनी कुमार को न्यायिक हिरासत में गुरुवार भेज दिया गया. दोनों को मुजफ्फरपुर के खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. सीबीआई द्वारा दोनों से रिमांड पर पूछताछ के बाद जेल भेजा गया है. माना जा रहा है कि दोनों से मिली जानकारी के आधार पर सीबीआई इस केस में आगे अनुसंधान करेगी.
अब तक इस केस में मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर समेत कुल 19 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है जिसमें से 8 की गिरफ्तारी सीबीआई के द्वारा की गई है. सभी अभियुक्तों की विशेष पॉक्सो कोर्ट में पेशी 18 दिसंबर को होगी.
वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के तत्काल मेडिकल परीक्षण का आदेश दिया है. कोर्ट ने मेडिकल बोर्ड बनाकर ब्रजेश ठाकुर का मेडिकल एग्जामिनेशन करने और सोमवार तक रिपोर्ट जमा करने को कहा है. दरअसल ब्रजेश ठाकुर के बच्चों ने सुप्रीम कोर्ट के जज को चिट्ठी लिखी थी, जिसमें पटियाला जेल में ब्रजेश ठाकुर को मानसिक और शारीरिक तौर पर प्रताड़ित करने की बात कही गई है.
बताते चलें कि मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड के मुख्य आरोपी को सुप्रीम कोर्ट के ही आदेश से बिहार से पंजाब के पटियाला जेल में ट्रांसफर किया गया था. कोर्ट को यह अंदेशा था कि राजनीतिक रूप से रसूखदार आरोपी ब्रजेश ठाकुर इस मामले की जांच को प्रभावित कर सकता है. ब्रजेश ठाकुर को 31 अक्टूबर को भागलपुर के विशेष केंद्रीय कारा (कैंप जेल) से पंजाब के पटियाला स्थित नाभा जेल भेजा गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : December 06, 2018, 19:27 IST