होम /न्यूज /बिहार /Muzaffarpur News : बिहार विश्वविद्यालय में MBA, BBA और MCA की परीक्षा 11 अप्रैल से

Muzaffarpur News : बिहार विश्वविद्यालय में MBA, BBA और MCA की परीक्षा 11 अप्रैल से

मुजफ्फरपुर का बिहार विश्वविद्यालय.

मुजफ्फरपुर का बिहार विश्वविद्यालय.

मुजफ्फरपुर के बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय में कई महत्वपूर्ण परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया है. परीक्ष ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट-अभिषेक रंजन

मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर के बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय में कई महत्वपूर्ण परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया है. बिहार विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ टीके डे ने बताया कि बीबीए के छठे सेमेस्टर, एमबीए के थर्ड और फोर्थ सेमेस्टर और इसके अलावा एमसीए के तीसरे और पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा 11 अप्रैल से शुरू की जाएगी. परीक्षा को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है.

7 कॉलेजों को मिली पीजी की पढ़ाई की अनुमति

बिहार विश्वविद्यालय अंतर्गत 7 नए कॉलेजों में पीजी की पढ़ाई के लिए अनुमति दी गई है. इसमें मुजफ्फरपुर का लंगट सिंह कॉलेज और आरबीबीएम समेत अन्य पांच कॉलेज शामिल हैं. बिहार विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि बिहार सरकार ने विश्वविद्यालय के अंतर्गत 7 कॉलेज में पीजी की पढ़ाई की अनुमति दी है.

इसके साथ ही मुजफ्फरपुर के एलएस कॉलेज में भोजपुरी विषय में एमए की पढ़ाई होगी. बिहार विश्वविद्यालय के साथ कॉलेजों में पीजी की पढ़ाई होने के बाद पीजी में तकरीबन 500 सीटें बढ़ जाएंगे. मालूम हो कि वर्तमान समय में मुजफ्फरपुर में पीजी के लिए 5500 सीटों पर एडमिशन होता है.

बिहार विश्वविद्यालय के डिस्टेंस कोर्स की परीक्षा की राह खुली

मुजफ्फरपुर के बिहार विश्वविद्यालय में डिस्टेंस कोर्स की परीक्षा के लिए राह खुल गई है. स्नातक और पीजी के डिस्टेंस परीक्षा के लिए बिहार विश्वविद्यालय प्रशासन ने कोर्ट में शपथ पत्र दिया है. इससे 18000 विद्यार्थियों की परीक्षा लेने की राह आसान हो जाएगी. आपको बता दें कि वर्ष 2016 के बाद से बिहार विश्वविद्यालय ने डिस्टेंस की परीक्षा नहीं ली है.

विश्वविद्यालय के डिस्टेंस के प्रशासनिक पदाधिकारी डॉ. ललन कुमार ने बताया कि वर्ष 2016 से कई कारणों से परीक्षा का आयोजन नहीं हो पाया था. ऐसे में इन बातों को कोर्ट में शपथ पत्र के माध्यम से दिया गया है. कोर्ट में शपथ पत्र के माध्यम से कहा गया है बिहार विश्वविद्यालय को डिस्टेंस ब्यूरो से मान्यता मिली हुई है. इसलिए विश्वविद्यालय डिस्टेंस की परीक्षा ले सकता है.

Tags: Bihar News, Muzaffarpur news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें