रिपोर्ट – अभिषेक रंजन
मुजफ्फरपुर. इन दिनों मुजफ्फरपुर के गरहां में श्री अर्जुन बाबू पशु मेला और हाट बाजार लगा हुआ है. आयोजित मेले में कई तरह के पशुओं की प्रदर्शनी और बिक्री हो रही है. ऐसे में घोड़ा, बैल समेत गाय-भैंस भी इस मेला में खरीदे और बेचे जा रहे हैं. अभी यहां सबसे कम 60 हजार से लेकर 3.5 लाख तक का घोड़ा पहुंच चुका है. जल्द ही 11 लाख कीमत वाला घोड़ा भी यहां देखने को मिलेगा. इस पशु मेला में खासतौर से घोड़ा के शौकीन लोग खूब पहुंच रहे हैं. अभी चांदनी नाम की सफेद रंग की घोड़ी यहां आने वाले पशु प्रेमियों को खूब आकर्षित कर रही है.
दरअसल, चांदनी की कीमत उसके मालिक ने साढ़े तीन लाख रखी है. चांदनी को मुजफ्फरपुर के पशु मेला में लेकर पहुंचे पटना सिटी के रहने वाले सोनू कुमार बताते हैं कि चांदनी रेस में दौड़ने वाली घोड़ी है. यह करीब 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से रेस में दौड़ लगाती है. सोनू आगे बताते हैं कि चांदनी की खूबसुरती भी एक बड़ा पहलू है. चांदनी को मेला में आने वाले लोग देखने के लिए भी उमड़ रहे हैं. चांदनी को जौ और चना खाना बेहद पसंद है. सोनू कहते हैं कि चांदनी को बेचने के उद्देश्य से श्री अर्जुन बाबू पशु मेला में लेकर आए हैं. अगर कोई ग्राहक साढ़े तीन लाख रुपए देता है, तो चांदनी को बेचंगे. नहीं तो वापस लेकर चले जाएंगे.
9 अप्रैल को होगा घोड़ा रेस
आपको बता दें कि आयोजित मेला में सबसे कम कीमत का घोड़ा 60 हजार रुपए है. श्री अर्जुन बाबू मेला में 60 हजार से साढ़े तीन लाख तक का घोड़ा उपलब्ध है. मेला के आयोजक पूर्व मंत्री रामसूरत राय कहते हैं कि अभी मेले में और घोड़ा आने वाला है. यहां आने वाले पशु प्रेमियों को जल्द ही 11 लाख रुपए कीमत वाला घोड़ा भी दिखने वाला है. उन्होंने बताया कि मेला के दौरान 9 अप्रैल को घोड़ा रेस का भी आयोजन किया जाएगा. जिसमें सैकड़ों घोड़ा हिस्सा लेंगे.
.
Tags: Horse, Muzaffarpur news
रणवीर सिंह से लेकर अक्षय कुमार तक, आज 1 हिट को तरस रहे 5 ऑल टाइम फेवरेट स्टार्स, चौंका देगा तीसरा नाम
सेहत के लिए गुणकारी हैं ये 5 किचन मसाले, ब्लोटिंग से स्किन प्रॉब्लम तक करते हैं ठीक, जानें खाने का समय-तरीका
Blunder Of The Day: शुभमन गिल-पुजारा WTC Final में खा गए गच्चा, दोनों के उड़े स्टंप, नहीं लगी हवा