रिपोर्ट – अभिषेक रंजन
मुजफ्फरपुर. सीडलेस लेमन यानी बिना बीज वाले नींबू की खेती कर किसान सालाना लाखों रुपया कमा सकते हैं. एक पौधे में सालाना तकरीबन 2000 नींबू उपजता है. मुजफ्फरपुर के अनिल कुमार लोगों को इसी सीडलेस लेमन की खेती सिखा रहे हैं.
अनिल कुमार मुजफ्फरपुर के पोखरैरा के पास पानापुर गांव में बड़े पैमाने पर सीडलेस लेमन की खेती भी कर रहे हैं. अनिल कुमार बताते हैं कि पारंपरिक नींबू के मुकाबले सीडलेस लेमन के पौधे में ज्यादा फलन होता है. इसके साथ ही एक गुच्छे में तकरीबन 12- 14 नींबू लगते हैं. अनिल कुमार बताते हैं कि युवा किसान नींबू की खेती कर सालाना लाखों रुपए की आमदनी कर सकते हैं.
60 रु की दर से मिल जाएगा टिशु कल्चर पौधा
अनिल कुमार बताते हैं कि सीडलेस लेमन का पौधा खरौना स्थित उनके टिशु कल्चर लाइफ में 60 प्रति पौधा के दर से मिल जाएगा. एक एकड़ में इसकी खेती कर किसान सलाना 3 लाख तक की कमाई कर सकते हैं. अनिल कुमार के मुताबिक सीडलेस लेमन पूरी तरह से कमर्शियल खेती है. इसे किसान उगा कर बड़े पैमाने पर लाभ अर्जित कर सकते हैं. सीडलेस लेमन के खेती के साथ किसान खेत में सागवान भी लगा सकते हैं. अनिल कुमार बताते हैं कि मुजफ्फरपुर की मिट्टी सीडलेस लेमन के लिए उपयुक्त है.
बाउंड्री पर लगाएं सागवान के पौधे
अनिल कुमार कहते हैं कि वह किसानों को सीडलेस लेमन के साथ-साथ एक एकड़ की जमीन में बाउंड्री पर सागवान के पौधे लगाने की भी सलाह देते हैं. अनिल कुमार का कहना है कि नींबू के पौधे से तो सालाना कमाई हो जाएगी, वहीं अगर किसान सीडलेस लेमन के साथ सागवान के पौधे भी लगा लेते हैं तो तकरीबन 20 साल के बाद पेंशन के तौर पर सागवान के पौधे उनके जीवन में बड़ी रकम लेकर आएंगे. अनिल कुमार खेती-कसानी को आधुनिक तौर पर करने के लिए जाने जाते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Muzaffarpur hindi news
PHOTOS: ढाबे पर खाना खाने उतरा स्टाफ, कार से उतरकर रफू-चक्कर हो गए IAS के कुत्ते, चक्करघिन्नी बनी पुलिस
देश को अगले 2 साल में मिलेंगे ये 7 दमदार एक्सप्रेसवे, 4000 किलोमीटर लंबाई, 9 राज्यों के कई जिलों को होगा फायदा
किचन में रखी सिर्फ 2 चीज़ों को वॉशिंग मशीन में डाल कर तो देखें, धुले हुए कपड़ों से आने लगेगी खुशबू