बालिका गृह यौन उत्पीड़न कांड के एक और आरोपी ने मुजफ्फरपुर के विशेष पॉक्सो कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. रामाशंकर सिंह उर्फ मास्टर जी ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया है. रामाशंकर सिंह के खिलाफ सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल की थी. कोर्ट ने आरोपी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
आत्मसमर्पण से पहले मीडिया के सामने आए रामाशंकर सिंह ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि वह प्रेस के काम से जुड़ा हुआ है. रामाशंकर सिंह ने बताया था कि वह बिहार में था ही नहीं, इसलिए कोर्ट के सामने आत्मसमर्पण करने में देरी हुई. गौरतलब है कि सीबीआई ने जिन 21 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है उसमें से अब तक 20 आरोपी जेल में है. सिर्फ डॉक्टर प्रोमिला हैं जो अभी तक पकड़ से बाहर हैं.
अब सीबीआई रामाशंकर उर्फ मास्टर जी के बेटे झूलन की भूमिका की भी जांच कर रही है. माना यह जा रहा है कि पटना में प्रेस के लिए विज्ञापन जुटाने की भूमिका झूलन ही संभालता था. रामाशंकर सिंह ने कहा है कि उनके पास
के बारे में कोई विशेष जानकारी नहीं है. हालांकि उसने
को पूछताछ में सहयोग करने की बात भी कही है. रामाशंकर सिंह के खिलाफ सीबीआई ने आईपीसी की 120 बी, 323, 325,341,354, 376 सी, धारा 34 के साथ ही पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत चार्जशीट दाखिल की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : January 15, 2019, 21:20 IST