VIDEO : सनकी दरोगा ने सबके सामने अंजना ने पूछा ..तू हमरा से प्यार कर तानी
सनकी दरोगा के रोल में रवि किशन महिलाओं की आबरू के साथ खिलवाड़ करने वालों पर पहाड़ बनकर टूटते नज़र आएंगे. फिल्म प्रमोशन के लिए पटना पहुंचे रवि किशन और एक्ट्रेस अंजना सिंह ने महिलाओं के साथ अपराध को बड़ा मुद्दा बताते हुए कहा कि सनकी दरोगा से एक सार्थक संदेश जाएगा.
News18 Bihar
Updated: September 6, 2018, 12:53 PM IST
News18 Bihar
Updated: September 6, 2018, 12:53 PM IST
भोजपुरी और बॉलीवुड को कई हिट फिल्में देने वाले रवि किशन ने पहली बार अपनी अगली फिल्म सनकी दरोगा का एक डायलॉग एक्ट्रेस अंजना सिंह के साथ साझा किया. वो फिल्म प्रमोशन के लिए मुजफ्फरपुर पहुंचे थे. फिल्म के एक हिस्से में अंजना सिंह अपनी आबरू पर खतरे के बारे में रवि किशन को बताती है.
अंजना पूछती है.. तू हमरा से प्यार करा तानी
रवि किशन - हां तू करेजा हऊ
अंजना - आज ऊ दुष्कर्मी सब हमरा के न छोड़ले रहित तबरवि किशन - हम ऊ सबनी के जान ले लेब
अंजना - एही से हमरा इंसाफ मिली कि हम रघुराज प्रताप सिंह के पत्नी हैं.. ऊ लड़कियन के का होई जिनकर बलात्कार कर के मार के फेंक दा जाला.ऊ लड़कियन के भी इंसाफ दिलाई रघुराज..
दिलाइब.. अब आइस सब के नरसंहार होई ...डॉयलॉग सुनाते ही पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा.
सनकी दरोगा के रोल में रवि किशन महिलाओं की आबरू के साथ खिलवाड़ करने वालों पर पहाड़ बनकर टूटते नज़र आएंगे. फिल्म प्रमोशन के लिए पटना पहुंचे रवि किशन और एक्ट्रेस अंजना सिंह ने महिलाओं के साथ अपराध को बड़ा मुद्दा बताते हुए कहा कि सनकी दरोगा से एक सार्थक संदेश जाएगा.
पिछले साल फरवरी में भारतीय जनता पार्टी का हिस्सा बन चुके रवि किशन से जब मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेपकांड के बारे में पूछा गया तो वो सकपका गए. रवि किशन ने कहा कि ये जघन्य कांड है और बलात्कारियों को फांसी की सजा होनी चाहिए. हालांकि उन्होंने इस कांड के बाद फौरी कार्रवाई के लिए नीतीश कुमार सरकार की सराहना भी की.
सनकी दरोगा बिहार समेत पूरे देश में भोजपुरी दर्शकों का सात सितंबर से मनोरंजन करेगी. पटना के भी कई मल्टीप्लेक्स में फिल्म रिलीज हो रही है. इसे दिनेश लाल यादव ऊर्फ निरहुआ के निरहुआ एंटरटेनमेंट ने बनाया है. रवि किशन ने खुद ही फिल्म प्रोड्यूस किया है. हालांकि निर्देशन सैफ किदवई का है. सनकी दरोगा का ट्रेलर यू-ट्यूब पर हिट हो रहा है. अभी तक आठ लाख से अधिक लोगों ने इसे देखा है.
अंजना पूछती है.. तू हमरा से प्यार करा तानी
रवि किशन - हां तू करेजा हऊ
अंजना - आज ऊ दुष्कर्मी सब हमरा के न छोड़ले रहित तबरवि किशन - हम ऊ सबनी के जान ले लेब
अंजना - एही से हमरा इंसाफ मिली कि हम रघुराज प्रताप सिंह के पत्नी हैं.. ऊ लड़कियन के का होई जिनकर बलात्कार कर के मार के फेंक दा जाला.ऊ लड़कियन के भी इंसाफ दिलाई रघुराज..
दिलाइब.. अब आइस सब के नरसंहार होई ...
Loading...
सनकी दरोगा के रोल में रवि किशन महिलाओं की आबरू के साथ खिलवाड़ करने वालों पर पहाड़ बनकर टूटते नज़र आएंगे. फिल्म प्रमोशन के लिए पटना पहुंचे रवि किशन और एक्ट्रेस अंजना सिंह ने महिलाओं के साथ अपराध को बड़ा मुद्दा बताते हुए कहा कि सनकी दरोगा से एक सार्थक संदेश जाएगा.
पिछले साल फरवरी में भारतीय जनता पार्टी का हिस्सा बन चुके रवि किशन से जब मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेपकांड के बारे में पूछा गया तो वो सकपका गए. रवि किशन ने कहा कि ये जघन्य कांड है और बलात्कारियों को फांसी की सजा होनी चाहिए. हालांकि उन्होंने इस कांड के बाद फौरी कार्रवाई के लिए नीतीश कुमार सरकार की सराहना भी की.
सनकी दरोगा बिहार समेत पूरे देश में भोजपुरी दर्शकों का सात सितंबर से मनोरंजन करेगी. पटना के भी कई मल्टीप्लेक्स में फिल्म रिलीज हो रही है. इसे दिनेश लाल यादव ऊर्फ निरहुआ के निरहुआ एंटरटेनमेंट ने बनाया है. रवि किशन ने खुद ही फिल्म प्रोड्यूस किया है. हालांकि निर्देशन सैफ किदवई का है. सनकी दरोगा का ट्रेलर यू-ट्यूब पर हिट हो रहा है. अभी तक आठ लाख से अधिक लोगों ने इसे देखा है.
Loading...
और भी देखें
Updated: February 16, 2019 03:07 PM ISTपुलवामा हमला: शेखपुरा की DM इनायत खान शहीदों की बेटी को लेंगी गोद, उठाएंगी पढ़ाई का खर्च