मुजफ्फरपुर. कहते हैं प्रेम से मिला उपहार कोई भी हो वह प्रेमियों के लिए अनमोल होता है. ऐसे तो आगरा के विश्व प्रसिद्ध ताजमहल को हर कोई मोहब्बत की सबसे बड़ी निशानी मानता है, लेकिन इन दिनों बिहार के मुजफ्फरपुर में एक प्रेम की निशानी खासा सुर्खियां बटोर रहा है. यह ‘ताज’ आगरा जैसा नहीं, बल्कि 6 फुट चौड़ी जमीन पर बना पांच मंजिला मकान है. यह अपनी तरह का अनोखा है. मुजफ्फरपुर के संतोष ने यह अनोखा मकान अपनी पत्नी अर्चना के लिए बनवाया है. शादी के बाद उन्होंने ये अनोखा तोहफा अपनी पत्नी को मुंह दिखाई में दिया.
महज 6 फुट जमीन में बनी इस प्रेम की निशानी का एक-एक कोना अद्भुत आकर्षण से भरा है. देखने में इतना अजीब कि हर कोई इसे अजूबा बता देता है. लोग इस अनोखे घर के आगे सेल्फी लेने के लिए पहुंचते हैं. मुजफ्फरपुर शहर और आसपास के इलाके में यह मकान इतना मशहूर हो चुका है कि स्थानीय लोग इसकी ऊंचाई के कारण इसे ‘एफिल टावर‘ के नाम से पुकारते हैं.
संतोष ने इस अनोखे घर के बारे में बताया कि जब उन्होंने इसके निर्माण की शुरुआत की, तो हर कोई मजाक उड़ा रहा था. लेकिन आज हालात बदल चुके हैं. लोग इस मकान की बनावट, इसके कमरों की वास्तुकला तक की तारीफ करते नजर आते हैं. मुजफ्फरपुर का अजूबा घर (Muzaffarpur ‘Eiffel Tower’) कहा जाने वाला यह मकान अब इस शहर का मशहूर सेल्फी प्वाइंट बन चुका है. लोग इसकी तस्वीरें संजोते हैं, वीडियो बनाते हैं. न्यूज 18 हिंदी के पास भी इसका एक वीडियो है, जिसमें आप इस घर का एक-एक कोना देख सकते हैं.
संतोष और अर्चना ने शादी के बाद 6 फीट चौड़ी और 45 फीट लंबा यह जमीन खरीदा था. लेकिन जमीन की चौड़ाई महज 6 फीट रहने के कारण कई सालों तक उन्होंने इस पर कोई निर्माण नहीं करवाया. लोगों ने उन्हें जमीन बेचने की भी सलाह दी, लेकिन शादी की यादगार वाली इस जमीन पर दोनों ने मकान बनाना चाहते थे. इसके लिए वह खुद मकान का नक्शा लेकर निगम के इंजीनियर के पास गए और नक्शा पास करवाया. साल 2012 में नक्शा पास होने के बाद 2015 में यह घर बनकर तैयार हुआ. मकान बनने पर लोग इसे मुजफ्फरपुर का एफिल टावर तो कई अजूबा घर कहने लगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Muzaffarpur news, Valentine Day, Valentine Day Special