बिहार के नालंदा और सासाराम के बाद मुजफ्फरपुर में भी दो पक्षों के बीच हिंसा का मामला सामने आया है.
रिपोर्ट- प्रियांक सौरभ
मुजफ्फरपुर. इस वक्त बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur Violence) जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल सासाराम और नालंदा (Sasaram and Nalanda Violence) के बाद बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में भी दो पक्षों के बीच तनाव का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार बीते देर रात मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र के रामपुर बखरी में दो समुदाय के लोगों के बीच हिंसा भड़क गयी, जिसके बाद उनके काफी कहासुनी और बात धीरे-धीरे मारपीट और झड़प तक पहुंच गयी. बताया जा रहा है कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के मुर्गी फार्म में आग लगा दी है.
वहीं घटना के बाद से मुजफ्फरपुर के वरीय पुलिस अधिकारी इलाके में कैंप कर रहे हैं. देर रात सकरा थाना क्षेत्र के रामपुर बखरी में दो पक्षो में तनाव के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस पहुंची. फिलहाल पुलिस वाले गांव में ही मौजूद हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुये हैं. जानकरी के अनुसार फिलहाल स्थित सामान्य है, स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बातचीत से मामले को सुलझा लिया है.
बताया जा रहा है कि रामपुर बखरी में दो पक्षों के बीच पहले किसी बात को लेकर विवाद हुआ, फिर धीरे-धीरे मामला हिंसक हो गया है. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के मुर्गी फार्म में आग लगा दिया, जिससे काफी नुकसान हुआ है. घटना के बाद से इलाके में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. हालांकि गनीमत यह रही कि पुलिस मौके पर पहुंच गयी, नहीं तो हिंसा और अधिक भड़क उठ सकती थी.
बता दें, बिहार के सासाराम और नालंदा जिले में पहले से लगातार 3 तीनों से हिंसक गतिविधियां जारी है. दोनों ही जिलों में फैली दंगों की आग में शहर के कई इलाके जल रहे हैं. बीती रात सासाराम में बम ब्लास्ट की भी घटना हुई है, जिसमे 6 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. वहीं नालंदा में भी शनिवार को फायरिंग की घटना हुई, जिसमें एक व्यक्ति को गोली लग गयी, घटना में पुलिसकर्मी व अन्य राहगीर भी घायल हुये हैं.
.
Tags: Muzaffarpur news, Nalanda news, Sasaram news
पहली मूवी से बनीं रातोंरात स्टार, 2 बार की शादी, पति के इलाज में खर्च हुई पूरी कमाई, एक्ट्रेस की दुखभरी कहानी
श्रेयस अय्यर का अलग ही है रवैया, मैदान में विपक्षी खिलाड़ियों को नहीं, किचन में मां को करते हैं स्लेज
Odisha Train Accident: ओडिशा रेल हादसे के मृतकों को अब भी अपनों का इंतजार, 101 शव पड़े हैं 'लावारिस', नहीं हो पा रही पहचान