होम /न्यूज /बिहार /Muzaffarpur News: बेंगलूरु के फूलों से पटा बाजार, शादी में वरमाला या स्टेज की सजावट करवानी है? तो यहां आएं

Muzaffarpur News: बेंगलूरु के फूलों से पटा बाजार, शादी में वरमाला या स्टेज की सजावट करवानी है? तो यहां आएं

Wedding Decor : ऑर्किड, लिली, जरबेरा, गुलाब और गेंदे के साथ ही रजनीगंधा से एक पूरी सड़क महकती है. मुजफ्फरपुर में अगर आप ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट – अभिषेक रंजन

    मुजफ्फरपुर. इन दिनों शादियों के मौसम में नैचुरल फूलों की डिमांड भी खूब है. मुजफ्फरपुर का इमलीचट्टी रोड फूल मंडी के तौर पर फेमस है. अमूमन हर तरीके के फूल यहां मिल जाते हैं. लग्न का मौसम आते ही ऑर्किड, लिली, जरबेरा, गुलाब और गेंदे के फूलों से यहां की दर्जनों दुकानें गुलजार हो गई हैं. खास बात यह है कि लोकल पसंद को ध्यान में रखते हुए दुकानदार बेंगलूरु की मंडी से फूल मंगवा रहे हैं.

    शादियों में फूलों का इस्तेमाल सबसे ज्यादा स्टेज और मड़वा सजाने के लिए होता है. इसके अलावा विवाह की जयमाला भी खुशबूदार फूलों की हो तो रौनक बढ़ जाती है. नैचुरल फूलों से सजावट करने का ट्रेंड भी लोगों की पहली पसंद बन रहा है. थोक फूल विक्रेता मां वैष्णवी भंडार के उत्तम ने बताया इस बार लग्न में ऑर्किड और जरबेरा जैसे फूल लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. साथ ही, रजनीगंधा और गेंदा तो सदाबहार फूल हैं ही.

    Flowers in Muzaffarpur, florist Muzaffarpur, flower shop Muzaffarpur, phool mandi Muzaffarpur, Muzaffarpur news, bihar news, Muzaffarpur phool bazar, wedding stage decoration, floral stage decoration, मुजफ्फरपुर, रजनीगंधा फूल का माला

    दूल्हा-दुल्हन के लिए गुलाब के साथ रजनीगंधा

    उत्तम बताते हैं कि इस वेडिंग सीज़न में गेंदे का गुच्छा जिसमें 20 माला होती हैं, 300 से 350 रुपये की दर पर बिक रहा है. ऑर्किड 400 से 500 रुपये प्रति पैकेट यानी 40 से 50 रुपये प्रति पीस की दर से बिक रहा है और जरबेरा की कीमत 10 से 20 रुपये प्रति पीस है. उत्तम के मुताबिक वरमाला के लिए लोग रजनीगंधा फूल ज्यादा पसंद कर रहे हैं. 400 रुपये जोड़ी की शुरुआती कीमत के हिसाब से वरमाला बनाई जा रही है, जिसमें रजनीगंधा के साथ गुलाब के फूल भी लगे हुए हैं. स्पेशल मालाओं के लिए भी डिमांड आ रही है.

    Tags: Muzaffarpur news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें