होम /न्यूज /बिहार /Nalanda: पैगम्बर मुहम्मद की जीवनी पर आयोजित परीक्षा में 40 हिंदू बच्चे पास, जानें इनाम में क्या मिला?

Nalanda: पैगम्बर मुहम्मद की जीवनी पर आयोजित परीक्षा में 40 हिंदू बच्चे पास, जानें इनाम में क्या मिला?

सफ़ल छात्रा अंजली एवं उनकी मां ने बताया कि पढ़ाई में कोई हिंदू- मुस्लिम नहीं होता है. हम सभी एक साथ रहते थे, आज भी हैं ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट- मो. महमूद आलम.
    नालंदा. नालंदा में पैगम्बर हजरत मुहम्मद साहब के जीवन पर आधारित प्रतियोगिता में हिंदू बच्चों ने सफलता हासिल की है. इस परीक्षा की सबसे खास बात यह रही कि 1700 परीक्षार्थियों में करीब 150 हिन्दू बच्चे शामिल थे. यही नहीं इन 150 बच्चों में से 40 हिन्दू बच्चों ने सफलता भी प्राप्त की. सफल बच्चों की हौसला अफजाई के लिए बिहार शरीफ शहर के शेखाना मोहल्ले में समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया. इस दौरान परीक्षा में अव्वल आए बच्चों को पांच हजार, द्वितीय वालों को तीन हजार और तीसरे नंबर पर रहे बच्चों को 2 हजार के नगद इनाम के साथ ही प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया. जबकि परीक्षा में शामिल होने वाले सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र दिया गया. परीक्षा बीते 25 दिसंबर को हुई थी. इसके लिए शहर के पांच स्कूलों में परीक्षा केन्द्र बनाया गया था.

    भाईचारे का संदेश देना था उद्देश्य
    इस दौरान परीक्षा में सफल हुए छात्र उनके अभिभावक व प्रतियोगिता परीक्षा के आयोजक ने बताया कि इस कंपटीशन का असल उद्देश्य लोगों को आख़िरी पैगंबर मोहम्मद साहब के बारे में जानकारी देना था. साथ ही देश में जारी मज़हबी उन्माद को ख़त्म कर भाईचारे के साथ रहे ताकि देश की तरक्की हो सके. इसके लिए एक छोटा सा प्रयास है.आगे भी कोशिश रहेगी. वहीं, सफ़ल छात्रा अंजली एवं उनकी मां ने बताया कि पढ़ाई में कोई हिंदू मुस्लिम नहीं होता है. हम सभी एक साथ रहते थे, आज भी हैं और आगे भी रहेंगे. पढ़ाई किसी जाति धर्म से नहीं होती है. जहां बेहतर शिक्षा मिले जिसमें बच्चे सफ़लता हासिल करें उससे बढ़कर कुछ नहीं है. जात यहां आकर बांटा गया है, हम सभी लोग एक थे है और रहेंगे.

    किताब को अच्छे से पढ़ प्रश्नों का दिया जवाब
    सफल अभ्यर्थियों में शामिल दसवीं की खुशी कुमारी, आठवीं की रिया कुमारी, आकांशा कुमारी, साहिल राज, शिवम कुमार व अन्य ने बताया कि फार्म भरने के समय ही मानव हितैषी पैगंबर मोहम्मद स.अ.व. नाम की किताब दे दी गई थी. कहा गया था कि जो प्रश्न पूछे जाएंगे वे सब इसी किताब से रहेंगे. इसलिए इस किताब को अच्छे से पढ़े और पूछे जाने वाले प्रश्नों का जवाब दें. किताब को अच्छे से पढ़ा और जो भी प्रश्न पूछा गया था उसका जवाब दिया. इस कारण सफल हो पाए.

    दो वर्गों में अयोजित हुई थी प्रतियोगिता
    इस कार्यक्रम में अहम भूमिका अदा करने वाले हाफिज मो. गुफरान नजर, आफताब हसन शम्स, तबरेज अजीम, सैयद मोइन देसनवी, मो. मनौव्वर, मो. खालिद, मो. फारूक आजम व अन्य लोगों ने बताया कि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए पांचवीं से आठवी और 9वीं से12वीं तक मुस्लिम सीनियर- जूनियर और फिर गैर मुस्लिम बच्चों को पांचवी से आठवीं और 9वीं से12तक सीनियर-जूनियर वर्ग में बांटकर परीक्षा ली गई थी. जबकि मदरसा में पढ़ने वाले बच्चों ने भी इस परीक्षा में भाग लिया था.

    ये बच्चे रहें सफल
    12वीं की अंजलि शर्मा और आरती कुमारी, 11वीं के आर्यन राज, अंशित कुमारी, अनुष्का वर्मा,विफुल वर्मा,अंकित राज और खुशी गुप्ता. इसी प्रकार, 10वीं की खुशी कुमारी और प्रिंस कुमार. 9वीं की सिद्धि सिंघानिया व प्रिंस कुमार. 8वीं की ब्यूटी कुमारी,कोमल कुमारी, रोहित कुमार,राजनंदनी कुमारी,शिवम कुमार,साहिल राज,अकांशा कुमारी और रिया कुमारी. सातवीं क्लास के केवलरवि राज सफल होकर इनाम पाए. छट्ठी क्लास की अनिका शर्मा,खुशी कुमारी व साक्षी कुमारी,पांचवीं क्लास में शिपरा कुमारी,राकेश कुमार,अस्मित राज व प्रतिज्ञा कुमारी ने सफलता पाई।इस मौके पर मौलाना अमजद कासमी, मौलाना मोजाहिद आलम कासमी, मौलाना आकिल, मौलाना मो. तारिक, डा. मोवस्सर हयात,आदि उपस्थित थे.

    Tags: Bihar News, Nalanda news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें