होम /न्यूज /बिहार /Good News: अदिति पटेल का प्रमंडलीय स्तरीय वुशु प्रतियोगिता में चयन, जिला स्तरीय पर जीता स्वर्ण पदक 

Good News: अदिति पटेल का प्रमंडलीय स्तरीय वुशु प्रतियोगिता में चयन, जिला स्तरीय पर जीता स्वर्ण पदक 

X
मेडल

मेडल दिखाती हुई अदिति.

नालंदा के राजगीर में कला संस्कृति एवं युवा विभाग की ओर से आयोजित दक्ष प्रतियोगिता में संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल की छात् ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट – मो. महमूद आलम

नालंदा. जिला स्तरीय विद्यालय दक्ष प्रतियोगिता का आयोजन हो गया. यह आयोजन नालंदा के राजगीर स्थित नाइटिंगल वर्ल्ड स्कूल परिसर में कला, संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा तीन दिवसीय था. प्रतियोगिता में ज़िले के विभिन्न प्रखंडों से खेलों में लगभग 2200 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. जिसमें वुशु के अलग अलग खंडों में कुल 108 प्रतिभागी ने हिस्सा लिया.

इन दो छात्राओं ने जीता स्वर्ण और रजत

इस चैलेंजिंग प्रतियोगिता में बिहार शरीफ मुख्यालय स्थित सकुनत रोड खंदकपर के संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल की दो छात्राएं खेल प्रतियोगिता में अपना दबदबा कायम रखते हुए वुशु खेल में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो पदक पर कब्जा किया. खेल में शानदार प्रदर्शन के लिए वर्ग अष्टम की अदिति पटेल को स्वर्ण पदक एवं वर्ग षष्ठम की सुमन कुमारी को रजत पदक के लिए विजेता घोषित किया गया.

इसके साथ ही अदिति पटेल के इस सराहनीय प्रदर्शन के बल पर प्रमंडलीय स्तर पर खेलने के लिए भी चयनित किया गया है. इस मौक़े पर छात्रा अदिति पटेल ने बताया कि इतने लोगों के बीच वह काफ़ी नर्वस थी.इसके लिए उन्हें सिर्फ़ दो हफ्ते का प्रशिक्षण प्राप्त किया था.इसके लिए स्कूल की निदेशिका खुशबू सिंह से प्रेरणा मिली थी.

अदिति ने जताया भरोसा, होगा अच्छा प्रदर्शन

अदिति मूलरूप से सकरामा गांव की रहने वाली है पिता व्यवसाय हैं और माता गृहणी हैं.आगे अदिति ने बताया कि वह पढ़ाई कर खेल में अपनी कैरियर बनाना चाहती है.जिस तरह से स्कूल के अभिभावकों का पढ़ाई के साथ खेल के प्रति सहयोग मिल रहा है. उससे हमें पूरा भरोसा है कि मैं प्रमंडलीय स्तर पर भी बेहतर प्रदर्शन के बल पर राज्य और राष्ट्र स्तर तक खेलूंगी.

यहां की बच्चियां कराटे एवं वुशु खेल में लगातार चार वर्षो से मेडल जीतकर विद्यालय के साथ साथ जिला का नाम रोशन करते रहे है. इस शानदार जीत पर विद्ऊ के सचिव पंकज कुमार ने छात्राओं को हार्दिक बधाई दिए तथा राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय खेलो में भाग लेने एवं विजय होने की शुभकानाएं दी.

Tags: Bihar News, Nalanda news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें