होम /न्यूज /बिहार /Bihar Board 10th Result 2023: बच्चों की पढ़ाई के लिये पिता ने छोड़ा गांव, टॉपर बन बेटी ने दिया रिटर्न गिफ्ट

Bihar Board 10th Result 2023: बच्चों की पढ़ाई के लिये पिता ने छोड़ा गांव, टॉपर बन बेटी ने दिया रिटर्न गिफ्ट

माता-पिता से मिठाई खाती बिहार मैट्रिक की थर्ड टॉपर संजू

माता-पिता से मिठाई खाती बिहार मैट्रिक की थर्ड टॉपर संजू

Bihar Matric Third Topper Sanju Kumari: नालंदा जिला के हिलसा में रह रही संजू कुमारी को 500 में 484 अंक मिले हैं. संजू न ...अधिक पढ़ें

नालंदा. शुक्रवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक का परीक्षाफल जारी कर दिया गया. मैट्रिक की परीक्षा के नतीजों में टॉपर लिस्ट में नालंदा की संजू कुमारी भी शामिल है, जिन्होंने तीसरा स्थान पाया है. संजू को 500 में 484 अंक मिले हैं. संजू एक साधारण परिवार से आती है और उसके पिता किसान हैं. संजू कुमारी पटना जिला के सलीमपुर थाना क्षेत्र के कर्ना विगहा की रहने बाली है. उसके पिता सतेंद्र कुमार किसान हैं, जबकि माता ब्यूटी कुमारी गृहणी हैं.

फिलहाल संजू चिकसौरा के दल्लू विगहा हाईस्कूल में पढ़ाई करती थी, इस दौरान वह खुद पढ़ती थी और अपने भाई को भी पढ़ाती थी. टॉप टेन में शामिल होने के बाद वह काफी खुशी है. संजू ने कहा कि वह आगे की पढ़ाई कर आईएएस बनना चाहती है. संजू ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को दिया है. हिलसा के गांधी नगर वार्ड नंबर 4 में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करने वाली संजू कुमारी के पिता ने 8 साल पूर्व गांव छोड़ा था ताकि बच्चों की पढाई हो सके.

संजू के पिता सत्येंद्र कुमार हिलसा में रहने आए थे. संजू के पिता सत्येंद्र कुमार खेतीबाड़ी का काम करते हैं तो वहीं मां ब्यूटी देवी गृहणी का कार्य करती है. संजू ने बताया कि ट्यूशन और कोचिंग से पढ़कर जब आती थी तो अपने छोटे भाई बहनों को पढ़ाती थी, जिससे उसके भी कोर्स का रिवीजन हो जाता था. संजू ने बताया कि  वह मोबाइल पर कभी कबार पढ़ने के दृष्टिकोण से यूज करती है, वैसे वह सोशल मीडिया पर भी सक्रिय नहीं है.

Tags: Bihar board result, Bihar News, Bseb

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें