नालंदा. बिहार के सीएम नीतीश कुमार की अपनी कई पसंद है, इनमें से एक है टमटम यानी तांगे की सवारी. मंगलवार को नीतीश कुमार का यही अंदाज लोगों के सामने आया जब सीएम अपने कारकेड और लग्जरी गाड़ियों के काफिले को छोड़कर न केवल टमटम पर सवार हुए, बल्कि अपने गृह क्षेत्र में टमटम से चक्कर भी लगाया. नीतीश कुमार राजगीर में पटेल नगर से धर्मशाला रोड, मुख्य बाजार, निचली बाजार, माली टोला, ब्लॉक रोड, हनुमान चौक, बंगाली पाड़ा होते अतिथि गृह तक टमटम से आए.
दरअसल, गांव से लगाव के चलते कई ऐसी चीजें हैं जो नीतीश कुमार को अपनी ओर खींचती हैं. इसके चलते ही समय-समय पर नीतीश कुमार गांव की ओर रुख करते हैं. पिछले कुछ दिनों से नीतीश अपने गृह जिले की लगातार दौरा कर अपने बचपन की यादों को ताजा कर रहे हैं.
नीतीश कुमार टमटम को देखकर खुद को काबू में नहीं रख सके और टमटम की सवारी करने की इच्छा जाहिर की. उनका मानना था कि टमटम से अच्छी सवारी और क्या हो सकती है जब अपने लोगों से मिलना हो तो. नीतीश कुमार ने टमटम पर बैठकर रोड शो भी किया. वो इतने खुश थे कि मानो बचपन की यादें ताजा हो गई हों. लोग भी अपने सीएम को देखने के लिए सड़क के दोनों तरफ खड़े हो गए और मुख्यमंत्री जिंदाबाद के नारे लगाने लगे.
बिहार के सीएम नीतीश कुमार जब भी राजगीर आते हैं तो वे टमटम की सवारी करना नहीं भूलते हैं. ये टमटम के प्रति उनके लगाव को दर्शाता है. सीएम ने घोड़ाकटोरा जाने वाले सभी पर्यटकों के लिए भी तांगे का ही इंतजाम कराया है. इसी का परिणाम है कि जो भी पर्यटक राजगीर घूमने आते है तो टमटम की सवारी जरूर करते हैं.
मुख्यमंत्री ने राजगीर के विभिन्न स्थानों का भ्रमण किया और अपने पुराने साथियों से मिलकर हाल-चाल जाना. उन्होंने कहा कि आपलोगों का सहयोग और समर्थन मुझे हमेशा मिलता रहा है, उसे हम कभी नहीं भूलेंगे. हम आपको आश्वस्त करते हैं कि जो भी हमसे संभव होगा, उसे हम करते रहेंगे. आज बिहार आगे बढ़ रहा है, इसे और आगे बढ़ाना है. आपके सुझाव पर भी हम काम करेंगे. इस दौरान जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेंद्र कुमार भी नीतीश कुमार के साथ मौजूद रहे. (इनपुट- अभिषेक कुमार)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News, Nitish kumar